Corona Update In India: आने वाले हफ्तों में भारत में दोगुनी हो सकती हैं कोरोना से मौतें!

165
Corona Update In India: आने वाले हफ्तों में भारत में दोगुनी हो सकती हैं कोरोना से मौतें!


Corona Update In India: आने वाले हफ्तों में भारत में दोगुनी हो सकती हैं कोरोना से मौतें!

हाइलाइट्स:

  • भारत में कोरोना से लगातार बिगड़ते ही जा रहे हैं हालात
  • दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब समेत कुछ राज्यों में मामले घटे, खतरा बरकरार
  • आशंका जाहिर की गई है कि आने वाले समय में भारत में मौतों की संख्या दोगुनी हो सकती है

नई दिल्ली
भारत में कोरोना से हालात लगातार बिगड़ते ही जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब समेत कुछ राज्यों में कोरोना के मामले भले ही कुछ घटे हैं लेकिन खतरा बरकरार है। कोरोना के बढ़ते मरीजों के बाद अब इस बात की आशंका जाहिर की गई है कि आने वाले समय में भारत में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या दोगुनी तक हो सकती है।

कुछ रिसर्चर्स ने अपनी स्टडी के आधार पर अंदेशा जाहिर किया है कि आने वाले दिनों में भारत में कोविड से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ेगी। यह अभी के मुकाबले दोगुनी तक हो सकती है। बेंगलुरु के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस की एक टीम ने कोरोना के मौजूदा आंकड़ों का अपने गणितीय मॉडल के जरिए विश्लेषण किया। इस टीम के मुताबिक अगर कोरोना की चाल यूं ही बरकरार रहती है तो 11 जून तक भारत में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 4 लाख 4 हजार तक हो जाएगी।

अमेरिकी रिसर्च में जताई गई ये आशंका
वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी की हेल्थ मैट्रिक्स ऐंड इवेल्यूएशन इंस्टिट्यूट ने भी अपने विश्लेषण के आधार पर कहा है कि जुलाई के आखिर तक भारत में कोविड से 10 लाख 18 हजार 879 मरीजों की जान जा सकती है। भारत जैसे देश में कोरोना को लेकर हालांकि कुछ भी अनुमान लगाना मुश्किल भी है। कोरोना के जो हालात हैं उसमें सोशल डिस्टेंसिंग, टेस्टिंग का दायरा बढ़ाकर इस खतरे को कुछ हद तक कम किया जा सकता है। वर्तमान समय में देश के कई राज्यों से ऑक्सिजन की कमी से कोरोना मरीजों की मौत की खबरें भी सामने आई।

Coronavirus In Delhi: NSG के ग्रुप कमांडर को दिल्ली में नहीं मिला ICU बेड, 5 घंटे बाद तोड़ा दम
अगले चार से छह हफ्ते भारत के लिए कठिन

ब्राउन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के डीन आशीष झा के मुताबिक अगले चार से छह सप्ताह भारत के लिए बहुत कठिन होने जा रहे हैं। चुनौती बड़ी है और कोशिश करनी चाहिए कि जो मुश्किल समय है वो और आगे नहीं बढ़े। इसके लिए जरूरी है कि जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने चाहिए। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया कि किसी भी नतीजे पर जल्दी नहीं पहुंचा जा सकता है। दिल्ली, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र इन राज्यों से कोरोना के केस कुछ कम हुए है।

Corona Through Animals: दूसरी लहर में क्या जानवरों के जरिए फैल रहा है कोरोना? सरकार ने दिया जवाब

आंध्र के नए स्ट्रेन पर डबल म्यूटेंट भारी
आंध्र प्रदेश में मिले वायरस के नए स्ट्रेन पर विशेषज्ञों ने कहा कि यह कमजोर पड़ रहा है। हैदराबाद स्थित सीसीएमबी के निदेशक डॉ. राकेश मिश्रा ने कहा कि दक्षिण भारत में डबल म्यूटेंट वायरस के-N440K स्ट्रेन की जगह ले रहा है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि डबल म्यूटेंट वाला वायरस अब कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में प्रभाव जमा रहा है। 5000 स्वरूपों के विश्लेषण के बाद सीसीएमबी ने पाया था कि N440K अन्य स्वरूपों के मुकाबले दक्षिणी राज्यों में काफी फैल रहा है। सीसीएमबी से जुड़ी वैज्ञानिक दिव्या तेज सोपाती ने कहा कि लेकिन केरल समेत अन्य राज्यों में डबल म्यूटेंट अब इसकी जगह ले रहा है।

Coronavirus update



Source link