Corona Test In Bihar: अच्छा! इसलिए बिहार में कम पड़ गए कोविड टेंस्टिंग किट, सामने आया होश उड़ाने वाला घोटाला h3>
मुजफ्फरपुर
कोरोना वायरस की दूसरी लहर बिहार में कहर बरपा रही है। राज्य में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही महामारी से मरने वालों का आंकड़ा भी रफ्तार पकड़ने लगा। संकट की इस घड़ी में ऑक्सिजन और दवा के लिए लोग जूझ रहे हैं। वहीं बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी सामने आ रहे हैं जो इस संकट को मौका बनाते हुए पैसा कमाने के लिए खेल कर रहे हैं।
कोरोना की जीवन रक्षक दवा रेमडेसिविर की कालाबाजारी में पटना के निजी अस्पताल के निदेशक की गिरफ्तारी के बाद रविवार को मुजफ्फरपुर जिले के सकरा में कालाबाजारी के लिए जमा की गई 4 हजार एंटीजन किट बरामद की गई हैं। जिसके बाद सवाल उठे लगे हैं कि आखिर बिहार में एंटीजन किट क्यों खत्म होती जा रही है, क्या इसके पीछे ऐसे ही लोगों का हाथ है जो कालाबाजारी के लिए किट को अपने या अपने रिश्तेदारों के यहां छिपाकर रख रहे हैं।
सदर अस्पताल से जुड़ते जा रहे हैं मामले के तार
दरअसल, मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सुस्ता गांव में ट्रेनी डीएसपी सुमन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सदर अस्पताल के लैब टेक्नीशियन संजय ठाकुर के ससुराल से 4000 रैपिड एंटीजन किट को बरामद किया। संजय ठाकुर के साथ लव कुमार नामक एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। इन दोनों से पूछताछ के आधार पर अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की जा रही है। वहीं 4000 एंटीजन किट बरामदगी मामले के तार सदर अस्पताल के सेंट्रल स्टोर से जुड़ते नजर आ रहे हैं।
Bihar Samachar: RJD की वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुए लालू यादव ने कार्यकर्ताओं को दिया संदेश- कोरोना में गरीब लोगों की सेवा कीजिए
सदर हॉस्पिटल के कर्मचारी के ससुराल से बरामद हुईं भारी मात्रा में एंटीजन किट
रविवार को ट्रेनी डीएसपी सुमन कुमार दल बल के साथ सदर अस्पताल के सेंट्रल स्टोर पहुंचे और एंटीजन किट की वितरण पंजी को खंगाला। ट्रेनी डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। मामले में और कई नाम सामने आ सकते हैं। सदर हॉस्पिटल के कर्मचारी संजय ठाकुर के ससुराल से भारी मात्रा में एंटीजन किट बरामद हुए हैं।
बिहार में कोरोना के खिलाफ ‘लड़ाई’ लड़ रहे योद्धाओं को सीएम नीतीश ने किया सलाम, कहा- हम सब मिलकर जीतेंगे जंग
5 लोगों को लिया गया हिरासत में: सुमन कुमार
डीएसपी सुमन कुमार ने बताया कि मामले में पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस मामले में आधा दर्जन नीजि नर्सिंग होम के साथ सदर अस्पताल और सकरा के लैबटेक्नीशियन को भी गिरफ्तार किया गया है।
छापेमारी करती पुलिस टीम
कोरोना वायरस की दूसरी लहर बिहार में कहर बरपा रही है। राज्य में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही महामारी से मरने वालों का आंकड़ा भी रफ्तार पकड़ने लगा। संकट की इस घड़ी में ऑक्सिजन और दवा के लिए लोग जूझ रहे हैं। वहीं बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी सामने आ रहे हैं जो इस संकट को मौका बनाते हुए पैसा कमाने के लिए खेल कर रहे हैं।
कोरोना की जीवन रक्षक दवा रेमडेसिविर की कालाबाजारी में पटना के निजी अस्पताल के निदेशक की गिरफ्तारी के बाद रविवार को मुजफ्फरपुर जिले के सकरा में कालाबाजारी के लिए जमा की गई 4 हजार एंटीजन किट बरामद की गई हैं। जिसके बाद सवाल उठे लगे हैं कि आखिर बिहार में एंटीजन किट क्यों खत्म होती जा रही है, क्या इसके पीछे ऐसे ही लोगों का हाथ है जो कालाबाजारी के लिए किट को अपने या अपने रिश्तेदारों के यहां छिपाकर रख रहे हैं।
सदर अस्पताल से जुड़ते जा रहे हैं मामले के तार
दरअसल, मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सुस्ता गांव में ट्रेनी डीएसपी सुमन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सदर अस्पताल के लैब टेक्नीशियन संजय ठाकुर के ससुराल से 4000 रैपिड एंटीजन किट को बरामद किया। संजय ठाकुर के साथ लव कुमार नामक एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। इन दोनों से पूछताछ के आधार पर अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की जा रही है। वहीं 4000 एंटीजन किट बरामदगी मामले के तार सदर अस्पताल के सेंट्रल स्टोर से जुड़ते नजर आ रहे हैं।
Bihar Samachar: RJD की वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुए लालू यादव ने कार्यकर्ताओं को दिया संदेश- कोरोना में गरीब लोगों की सेवा कीजिए
सदर हॉस्पिटल के कर्मचारी के ससुराल से बरामद हुईं भारी मात्रा में एंटीजन किट
रविवार को ट्रेनी डीएसपी सुमन कुमार दल बल के साथ सदर अस्पताल के सेंट्रल स्टोर पहुंचे और एंटीजन किट की वितरण पंजी को खंगाला। ट्रेनी डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। मामले में और कई नाम सामने आ सकते हैं। सदर हॉस्पिटल के कर्मचारी संजय ठाकुर के ससुराल से भारी मात्रा में एंटीजन किट बरामद हुए हैं।
बिहार में कोरोना के खिलाफ ‘लड़ाई’ लड़ रहे योद्धाओं को सीएम नीतीश ने किया सलाम, कहा- हम सब मिलकर जीतेंगे जंग
5 लोगों को लिया गया हिरासत में: सुमन कुमार
डीएसपी सुमन कुमार ने बताया कि मामले में पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस मामले में आधा दर्जन नीजि नर्सिंग होम के साथ सदर अस्पताल और सकरा के लैबटेक्नीशियन को भी गिरफ्तार किया गया है।
छापेमारी करती पुलिस टीम