Corona Medicine 2DG By DRDO: एंटी कोरोना दवा 2-DG की 10,000 डोज बनकर तैयार, राजनाथ सिंह और हर्षवर्धन आज करेंगे लॉन्च

278
Corona Medicine 2DG By DRDO: एंटी कोरोना दवा 2-DG की 10,000 डोज बनकर तैयार, राजनाथ सिंह और हर्षवर्धन आज करेंगे लॉन्च


Corona Medicine 2DG By DRDO: एंटी कोरोना दवा 2-DG की 10,000 डोज बनकर तैयार, राजनाथ सिंह और हर्षवर्धन आज करेंगे लॉन्च

हाइलाइट्स:

  • एंटी कोरोना दवा 2-DG की 10,000 डोज बनकर तैयार
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन आज करेंगे लॉन्च
  • DRDO की ओर से बनाई गई इस दवा को पानी में घोलकर पीना होगा

नई दिल्ली
कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ भारत की जंग जारी है। इसी कड़ी में आज रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की ओर से विकसित कोरोना की दवा 2-डीजी की पहली खेप लॉन्च की जाएगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन आज सुबह 10.30 बजे इस दवा को लॉन्च करेंगे। लॉन्चिंग के बाद अगले एक-दो दिनों में यह मरीजों को मिलने लग जाएगी। सूत्रों की मानें तो हैदराबाद की डॉक्टर रेड्डीज लैब में इसकी 10 हजार डोज़ बनकर तैयार हो गई है।

DCGI ने आपात इस्तेमाल को पहले ही मंजूरी दे दी थी
रक्षा मंत्रालय ने इस महीने की शुरुआत में बताया था कि कोविड-19 के मध्यम और गंभीर लक्षण वाले मरीजों पर इस दवा के आपातकालीन इस्तेमाल को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की ओर से मंजूरी मिल चुकी है। आपको बता दें कि कोरोना के नए मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए DCGI ने इस दवा के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी थी। अब DRDO के मुख्यालय में आज एक कार्यक्रम में दोनों केंद्रीय मंत्री इस दवा की पहली खेप को लॉन्च करेंगे।

Aligarh Coronavirus Update: अलीगढ़ में नहीं मिला कोविड का नया घातक स्वरूप, AMU अस्‍पताल के कर्मचारियों को मिली राहत
ऑक्सिजन पर कम होगी मरीजों की निर्भरता
रक्षा मंत्रालय का कहना है कि कोविड-19 की चल रही दूसरी लहर की वजह से बड़ी संख्या में मरीजों को ऑक्सीजन और अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ रही है.यह दवा कोरोना के सामान्य से गंभीर मरीजों को दी जा सकती है। 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज दवा मरीजों को तेजी से ठीक होने में मदद करेगी और ऑक्सिजन पर निर्भरता को कम करेगी।

कोरोना के बाद की परेशानियां
पानी में घोलकर पीना होगा इस दवा को
कोरोना के खिलाफ जंग में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की नई दवा उम्‍मीद की किरण लेकर आई है। इस दवा का नाम 2-डीऑक्‍स‍ि-डी-ग्लूकोज (2-DG)है। डीआरडीओ की यह दवा ऐसे समय में आई है जब कोरोना की तीसरी लहर की बात हो रही है। वहीं, देशभर में ऑक्सिजन की क‍िल्‍‍‍‍लत बनी हुई है। दूसरी लहर से रेकॉर्ड मौतें हो रही हैं और स्वास्थ्य संसाधनों पर भारी दबाव है। अच्छी बात यह है कि 2-डीजी दवा पाउडर के रूप में पैकेट में आती है और इसे पानी में घोल कर पीना होता है।

Corona Medicine 2DG By DRDO: एंटी कोरोना दवा 2-DG की 10,000 डोज बनकर तैयार, राजनाथ सिंह और हर्षवर्धन आज करेंगे लॉन्च

Corona Medicine 2DG By DRDO: एंटी कोरोना दवा 2-DG की 10,000 डोज बनकर तैयार, राजनाथ सिंह और हर्षवर्धन आज करेंगे लॉन्च



Source link