महाराष्ट्र में लगातार 8वें दिन कोरोना वायरस के 8 हजार से अधिक केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 62 मरीजों की जान जा चुकी है. जिसे देखते हुए लोगों को वापस लॉकडाउन का डर सताने लगा है.
लगातार 5वें दिन 8 हजार से अधिक केस
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में संक्रमण के 8,293 नए मामले सामने आए. इसमें मुंबई में 1,061, पुणे में 790, अमरावती में 632 और नागपुर में 796 केस मिले हैं. यह लगातार 5वां दिन है जब राज्य में 8000 से अधिक नए मामले सामने आए. हालांकि पिछले 24 घंटों में 3,753 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई और अबतक 20,24,704 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. राज्य में अब भी 77,008 कोरोना के एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के अब तक के सभी मुख्यमंत्रियों की सूची और कार्यकाल
शहरों में दिखने लगा लॉकडाउन का असर
वहीं सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से जब लॉकडाउन (Lockdown) के लिए तैयार रहने के उनके अल्टीमेटम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम इच्छुक तो नहीं हैं. लेकिन यदि ऐसी स्थिति पैदा होती है तो मजबूर होकर हमें ये निर्णय लेना होगा. हालांकि विदर्भ इलाके के कुछ शहरों और पुणे में कोविड-19 के बढ़ते मामले के मद्देनजर पाबंदियां या लॉकडाउन नजर आने लगा है.