Corona Cases in Faridabad: फरीदाबाद में कोरोना के 69 मरीज मिले, साल 2023 में ये सबसे अधिक मामले

32
Corona Cases in Faridabad: फरीदाबाद में कोरोना के 69 मरीज मिले, साल 2023 में ये सबसे अधिक मामले

Corona Cases in Faridabad: फरीदाबाद में कोरोना के 69 मरीज मिले, साल 2023 में ये सबसे अधिक मामले

फरीदाबाद: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच फरीदाबाद ज‍िले में वैक्सीन नहीं है। इकलौती बची कोवैक्सीन भी पिछले सात दिन से खत्म हो चुकी है। शन‍िवार को कोरोना के मामलों ने एकाएक रफ्तार पकड़ ली। ज‍िले में 69 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई, जो क‍ि साल 2023 में सबसे अधिक मामले हैं। ज‍िले में मरीजों की संख्या अब 239 हो गई है। 232 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, जबकि 7 मरीज अस्पताल में हैं। शुक्रवार को 402 लोगों ने जांच कराई थी। बढ़ते मामले से एक बार फिर महामारी का खतरा बढ़ रहे हैं। 2021 में इन दिनों लोग घरों में कैद रहने को मजबूर थे, लापरवाही और बिना टीकाकरण के खतरा बढ़ रहा है। विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग व सैंपलिंग बढ़ाने के आदेश
कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए शुक्रवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. जी अनुपमा ने स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारियों संग बैठक कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग और सैंपलिंग बढ़ाने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सहित अन्य विभाग अलर्ट रहे और स्वास्थ्य केंद्रों में फ्लू कॉर्नर जरूर बनाएं। बैठक में DC विक्रम सिंह ने फरीदाबाद की स्थिति के बारे में जानकारी दी। कोरोना की रोकथाम के लिए किए गए प्रबंधों के मद्देनजर 10 व 11 तारीख को जिले में मॉक ड्रिल होगी। DC ने कहा कि फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है। बैठक में ADC अपराजिता, SDM बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, जॉइंट कमिश्नर MCF शिखा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

Covid-19: झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51 हुई, 10 और 11 अप्रैल को अस्पतालों में मॉक ड्रिल


सात दिन में प्री-कॉशन डोज़ लगवाएं स्वास्थ्यकर्मी

DC ने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने लोगों को कोविड संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत प्री-कॉशन डोज लगाने वाले को मुफ्त सप्लीमेंट देने को कहा। सभी स्वास्थ्यकर्मियों को जल्द से जल्द प्री-कॉशन डोज लगाई जाएगी और वैक्सीन आने के बाद सभी कर्मचारियों को 7 दिन में यह डोज लगवाना अनिवार्य किया गया है।

लगातार बढ़ रहे मरीज़ों के आंकड़े
जिले में कोरोना के मरीजों आंकड़े रोज बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को 53 मरीज मिले। 2023 में पहली बार 24 घंटे में इतने मरीज मिले हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 199 हो गई। 4 मरीजों को अस्पताल भी भर्ती कराया गया है, जबकि 195 होम आइसोलेशन में हैं। वहीं चार अप्रैल को 42 और पांच को 38 मरीज मिले थे। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. राम भगत ने बताया कि ग्रीनफील्ड, सेक्टर-46, सेक्टर-21, सेक्टर-46 37, 29, 82, 16, 15 समेत ग्रेटर फरीदाबाद के कई सेक्टरों में कोरोना के केस बढ़े हैं। इन सभी सेक्टरों में रहने वाले संक्रमित लोगों में अधिकतर लोग दिल्ली में नौकरी करते हैं।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News