CORONA : सावधान… फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, लापरवाही पर होगी सख्ती | CORONA : New Corona Positives, Corona Alert, Omicron Variant | Patrika News h3>
CORONA : जयपुर . कोरोना के नए पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक बार फिर से बढ़ने लगी है। मरीजों की बढ़ती संख्या ने राज्य सरकारों की नींद उड़ा दी है।
जयपुर
Published: April 26, 2022 09:46:46 am
CORONA : जयपुर . कोरोना के नए पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक बार फिर से बढ़ने लगी है। मरीजों की बढ़ती संख्या ने राज्य सरकारों की नींद उड़ा दी है।
कोरोना को बढ़ता देख कई राज्यों ने सख्ती शुरू कर दी है। राजस्थान में फिलहाल कोरोना को लेकर ज्यादा सख्ती नहीं की जा रही है। लोगों में डर और भय का माहौल भी खत्म हो गया है। सरकार की ओर से पूर्व में लगाई गई सभी पाबंदियां भी फिलहाल हटी हुई है। देश और राजस्थान में आ रहे कोरोना के नए आंकड़े अब चौंकाने लगे हैं।
पिछले दो सालों में कोरोना ने पूरे विश्व को तबाह कर दिया। कोरोना को लेकर अभी लापरवाही बरतना ठीक नहीं होगा। विशेषज्ञों ने भी इस बात को चेताया है। कोरोना के नए मरीजों की बढ़ती संख्या ने राज्य सरकारों के सामने एक नई चुनौति खड़ी कर दी है। अब राजस्थान सहित अन्य राज्यों की सरकारें फिर से कोरोना गाइड लाइन की पालना नहीं करने वालों पर सख्ती बरतने की योजना बना रही है।
राजस्थान में कोरोना के नए मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। 25 अप्रेल को राजस्थान में कोरोना के 30 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से 23 मरीज अकेले राजधानी जयपुर में सामने आए। मार्च की तुलना में अप्रेल में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। कोरोना के नए मरीजों की संख्या जिस तरह से बढ़ रही है, वह बहुत ही चिंता का विषय है। इन दिनों शादी ब्याह का सीजन है। कोरोना को लेकर पूर्व में लगाई गई सभी पाबंदियां अभी शादी समारोह से हटी हुई है। ऐसे में कोरोना के बढ़ने का एक कारण यह भी माना जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कोरोना को लेकर पिछले दिनाें अ धिकारियों के साथ कई बैठकें ली। जानकारों का कहना है कि नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही अब फिर से सख्ती शुरू हो सकती है।
राजस्थान का हाल
दिनांक – कुल केस
16 अप्रेल – 8
17 अप्रेल – 9
18 अप्रेल – 12
19 अप्रेल – 23
20 अप्रेल – 25
21 अप्रेल – 14
22 अप्रेल – 34
23 अप्रेल – 18
24 अप्रेल – 15
25 अप्रेल – 30
जयपुर में यूं बढ़ रहा है कोरोना
दिनांक – कुल केस
16 अप्रेल – 7
17 अप्रेल – 8
18 अप्रेल – 11
19 अप्रेल – 18
20 अप्रेल – 21
21 अप्रेल – 12
22 अप्रेल – 31
23 अप्रेल – 13
24 अप्रेल – 10
25 अप्रेल – 23
देश में कोरोना का हाल
देश में 2,483 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
कोरोना के एक्टिव केस देश में 15,636
देश में कोरोना से 24 घंटे में 1,970 स्वस्थ
कोरोना से अब तक देश में 4,25,23,311 ठीक
कोरोना से देश में 24 घंटे में 1,399 मौतें
देश में कोरोना से अब तक 5,23,622 मौतें
देश में अब तक वैक्सीनेशन 1,87,95,76,423
अगली खबर

CORONA : जयपुर . कोरोना के नए पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक बार फिर से बढ़ने लगी है। मरीजों की बढ़ती संख्या ने राज्य सरकारों की नींद उड़ा दी है।
जयपुर
Published: April 26, 2022 09:46:46 am
CORONA : जयपुर . कोरोना के नए पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक बार फिर से बढ़ने लगी है। मरीजों की बढ़ती संख्या ने राज्य सरकारों की नींद उड़ा दी है।
कोरोना को बढ़ता देख कई राज्यों ने सख्ती शुरू कर दी है। राजस्थान में फिलहाल कोरोना को लेकर ज्यादा सख्ती नहीं की जा रही है। लोगों में डर और भय का माहौल भी खत्म हो गया है। सरकार की ओर से पूर्व में लगाई गई सभी पाबंदियां भी फिलहाल हटी हुई है। देश और राजस्थान में आ रहे कोरोना के नए आंकड़े अब चौंकाने लगे हैं।
पिछले दो सालों में कोरोना ने पूरे विश्व को तबाह कर दिया। कोरोना को लेकर अभी लापरवाही बरतना ठीक नहीं होगा। विशेषज्ञों ने भी इस बात को चेताया है। कोरोना के नए मरीजों की बढ़ती संख्या ने राज्य सरकारों के सामने एक नई चुनौति खड़ी कर दी है। अब राजस्थान सहित अन्य राज्यों की सरकारें फिर से कोरोना गाइड लाइन की पालना नहीं करने वालों पर सख्ती बरतने की योजना बना रही है।
राजस्थान में कोरोना के नए मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। 25 अप्रेल को राजस्थान में कोरोना के 30 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से 23 मरीज अकेले राजधानी जयपुर में सामने आए। मार्च की तुलना में अप्रेल में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। कोरोना के नए मरीजों की संख्या जिस तरह से बढ़ रही है, वह बहुत ही चिंता का विषय है। इन दिनों शादी ब्याह का सीजन है। कोरोना को लेकर पूर्व में लगाई गई सभी पाबंदियां अभी शादी समारोह से हटी हुई है। ऐसे में कोरोना के बढ़ने का एक कारण यह भी माना जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कोरोना को लेकर पिछले दिनाें अ धिकारियों के साथ कई बैठकें ली। जानकारों का कहना है कि नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही अब फिर से सख्ती शुरू हो सकती है।
राजस्थान का हाल
दिनांक – कुल केस
16 अप्रेल – 8
17 अप्रेल – 9
18 अप्रेल – 12
19 अप्रेल – 23
20 अप्रेल – 25
21 अप्रेल – 14
22 अप्रेल – 34
23 अप्रेल – 18
24 अप्रेल – 15
25 अप्रेल – 30
जयपुर में यूं बढ़ रहा है कोरोना
दिनांक – कुल केस
16 अप्रेल – 7
17 अप्रेल – 8
18 अप्रेल – 11
19 अप्रेल – 18
20 अप्रेल – 21
21 अप्रेल – 12
22 अप्रेल – 31
23 अप्रेल – 13
24 अप्रेल – 10
25 अप्रेल – 23
देश में कोरोना का हाल
देश में 2,483 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
कोरोना के एक्टिव केस देश में 15,636
देश में कोरोना से 24 घंटे में 1,970 स्वस्थ
कोरोना से अब तक देश में 4,25,23,311 ठीक
कोरोना से देश में 24 घंटे में 1,399 मौतें
देश में कोरोना से अब तक 5,23,622 मौतें
देश में अब तक वैक्सीनेशन 1,87,95,76,423
अगली खबर