हिमाचल चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पूरी तरह कमर कस ली है। जी हाँ, हिमाचल में इसी महीने चुनाव है, ऐसे कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। आइये खबर पर एक नजर डालते है….
आपको बता दें कि शिमला में राजीव गांधी भवन में मैनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष कौल सिंह ठाकुर के अलावा, सीएम वीरभद्र सिंह, हिमाचल प्रभारी सुशील कुमार शिंदे, सह-प्रभारी रंजिता रंजन ने घोषणा पत्र रिलीज किया।
घोषणा पत्र जारी करते हुए कांग्रेस ने कहा कि प्रदेश का विकास करना ही हमारा लक्ष्य है, इसे ही ध्यान में रखते हुए घोषणा पत्र को तैयार किया गया है। साथ ही आपको ये भी बता दें कि कांग्रेस का कहना है कि युवा, महिला, किसान, बागवान, सरकारी कर्मचारी, सभी का ध्यान रखते हुए ही घोषणा पत्र बनाया गया है।
घोषणा पत्र की मुख्य बाते…..
- जंगली जानवरों के नुकसान से बचाव के लिए ठोस नीति
- मनरेगा में काम करने वाले के लिए 100 दिन का काम का प्रावधान।
- 50 हजार विद्यार्थियों को लैपटॉप और फ्री डाटा दिया जाएगा।
- पे स्केल 4-09-14 देने का वादा किया।
- किसानों को मिलेगा ब्याज मुक्त लोन।