Congress Protest Live: पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ आज देशभर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, राहुल के शामिल होने पर संशय

378
Congress Protest Live: पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ आज देशभर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, राहुल के शामिल होने पर संशय

Congress Protest Live: पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ आज देशभर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, राहुल के शामिल होने पर संशय

हाइलाइट्स:

  • पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी
  • तेल की कीमतों के खिलाफ आज कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
  • यूथ कांग्रेस ने पीएम मोदी के पते पर साइकिल कूरियर की

नई दिल्ली
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी लगातार जारी है। कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता आज देश के विभिन्न पेट्रोल पंपों के निकट सांकेतिक प्रदर्शन करेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महासचिव हरीश रावत, प्रवक्ता पवन खेड़ा समेत कई नेता दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पेट्रोल पंपों के निकट सांकेतिक विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे।

प्रदर्शन में राहुल गांधी के शामिल होने पर संशय
देश इस वक्त कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। ऐसे में कांग्रेस का कहना है कि इस विरोध प्रदर्शन में कोरोना वायरस संबंधित सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा। कांग्रेस की इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल होंगे या नहीं इसको लेकर संशय बना हुआ है, लेकिन इतना तय है कि कांग्रेस के कई बड़े चेहरे इस प्रदर्शन में शामिल होंगे।

पेट्रोल पंपों पर आज सतर्क रहें, इस वजह से हो सकती है परेशानी
‘बीजेपी सरकार ने पेट्रोल को 100 के पार पहुंचाया’
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, ‘BJP सरकार ने पिछले 7 साल में पेट्रोल और डीजल पर टैक्स में बार-बार भारी बढ़ोतरी करके पेट्रोल-डीजल की कीमतों को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दिया है। इस सरकार की गलत नीतियों के कारण देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमतें आज 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुकी हैं और डीजल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर होने के कगार पर हैं।’

Petrol Diesel Price: कच्चे तेल में आई नरमी तो भी अपने यहां लगी आग, जानें विभिन्न शहरों के दाम
यूथ कांग्रेस ने पीएम मोदी के पते पर साइकिल भेजी
कांग्रेस की युवा इकाई ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई केंद्रीय मंत्रियों के आधिकारिक पते पर साइकिल कूरियर से भेजी। भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी को अलग- अलग साइकिल बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों के विरोध में कूरियर के माध्यम से भेजी गई।

यह भी पढ़ें: Patanjali Divya Orthogrit दवा का प्रयोग और इसके नुकसान क्या हैं ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link