गुजरात में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी कि कार पर हुए हमले को लेकर विपक्षी दल के दिग्गजों ने भाजपा पर हमला बोला । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के सलाहकार अहमद पटेल ने कहा कि हमला भाजपा की छटपटाहट को दिखता है। गुजरात की सरकार कानून-व्यवस्था है। गुजरात की सरकार कानून-व्यवस्था बनाये रखने में पूरी तरह नाकाम हो गई है ।
राज्य सभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद ने आरोप लगाया है कि यह सुनियोजित हमला था और इसका मकसद राहुल गाँधी को नुक्सान पहुंचाना था। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता ऐसे हमलो के लिए बदनाम है। भाजपा विधानसभा चुनाव के पहले गुजरात में दहशत का माहौल कायम करना चाहती है ।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि भाजपा और आरएसएस कांग्रेस के उभार और राहुल गाँधी के प्रचार अभियान से घबरा गए है। लोकतंत्र में हिंसा और किसी राजनितिक दल के नेता पर हमले की कोई जगह नहीं है। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के हौसंले बुलंद है और उन्हें लगता है कि इस तरह के हमलो से उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। सिंघवी ने कहा कि गुजरात में बाढ़ के कारण दो सौ लोगो की मौत हुई है और राहुल पीड़ितों की सुध लेने गए है।
भाजपा पथराव नहीं परास्त करती है
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावेड़कर ने राहुल गाँधी के वाहन पर हमले में भाजपा कार्यकर्ताओं के शामिल होने के आरोप को सिरे से खारिज किया। जावेड़कर ने कहा कि भाजपा पथराव नहीं परास्त करती है। संसद भवन परिसर में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पुलिस जरूरी करवाई कर रही है। वहीं भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने सवाल उठाया कि कहीं यह हमला प्रायोजित तो नहीं था। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने नाराज जनता को गुंडा या असामाजिक तत्व कहना ठीक नहीं है।बाढ़ से पीड़ित लोगो कि भावनाओं को समझने की जरूरत है। उन्होंने आरोप लगाया की बाढ़ पीड़ित जनप्रतिनिधि को खोज रहे है, जो कर्नाटक में मौजमस्ती कर रहे है।