UP में लौट रही ठंड, पश्चिमी यूपी और Delhi-NCR में कल बारिश की संभावना

315
UP में लौट रही ठंड, पश्चिमी यूपी और Delhi-NCR में कल बारिश की संभावना

UTTAR PRADESH

फरवरी महीने से ठंड धीरे-धीरे कम होने लगती है, लेकिन पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम अलग अंगड़ाई लेने वाला है. शुक्रवार को पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना जताई गई है, तो पूरे उत्तर प्रदेश में ठंड लौटने वाली है. दिल्ली-एनसीआर में भी शुक्रवार को बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है.

लखनऊ: फरवरी महीने से ठंड धीरे-धीरे कम होने लगती है, लेकिन पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम अलग अंगड़ाई लेने वाला है. शुक्रवार को पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना जताई गई है, तो पूरे उत्तर प्रदेश में ठंड लौटने वाली है. दिल्ली-एनसीआर में भी शुक्रवार को बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है. और इसी के साथ ठंड भी बढ़ जाएगी.

आज दिल्ली-पश्चिमी यूपी में हुई बारिश

मौसम विभाग ने बताया है कि गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी यूपी के बड़े हिस्से में हल्की बारिश दर्ज की गई. लेकिन शुक्रवार को बारिश ज्यादा होगी और इसके साथ तापमान भी तेजी से गिरेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि कोहरा भी पड़ सकता है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाके में भी बादलों की आवाजाही शुरू हो चुकी है. ऐसे में पूर्वी यूपी में भी बारिश होने का अनुमान है.

शनिवार से साफ हो जाएगा मौसम

शुक्रवार को बारिश के बाद भले ही ठंड बढ़े, लेकिन ज्यादा समय तक ठंड का सितम नहीं रहेगा. शनिवार से मौसम साफ रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने कहा कि शुक्रवार की बारिश के बाद मौसम साफ हो जाएगा और शनिवार से आसमान एकदम साफ रहेगा.

यह भी पढ़े:हेल्थ इंश्योरेंस में सुविधा का मतलब क्या है और इसका फायदा कैसे उठाए?

Source link