कोका कोला सॉफ्ट ड्रिंक्स की एक जानी मानी प्रतिष्ठित कंपनी है l लेकिन , अब कोका कोला सिर्फ सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी नहीं रहना चाहती l आपको बता दें कि , कंपनी का इरादा देश में खुद को 100 प्रतिशत बेवरेज कंपनी के रूप में स्थापित करने का है l
“बेवरेज फॉर लाइफ “का प्रिंसिपल
इसी वजह से अब कोका कोला सॉफ्ट ड्रिंक्स के साथ -साथ जूस प्रोडक्ट्स समेत हेल्थ ड्रिंक्स लांच करने पर पूरा जोर दे रही है l कोका कोला इंडिया एंड वेस्ट एशिया के प्रेसीडेंट टी. कृष्णकुमार का कहना है कि हमे पता है की ग्राहकों के मन में यह बात डालने में और कोका कोला की इस नयी छवि को स्थापित करने में थोड़ा वक़्त ज़रूर लगेगा l उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा कि , उनका फोकस बेवरेजेस फॉर लाइफ के प्रिंसिपल पर आधारित है l
फलों की कीमत में बढ़ोतरी , चला रहे है कार्यक्रम “उन्नति “
अपने काम के बारे में आगे बोलते हुए उन्होंने बताया कि इसके ज़रिये हमने घरेलू ब्रांड थम्स को आगे बढ़ाया है। इसके दो वेरिएंट थम्स चार्ज और थम्स चार्ज (शुगरलेस) बाजार में उतारे हैं। इसका निर्यात भी शुरू किया गया है। अपने एक पुराने ब्रांड रिमङिाम, जिसे बंद किया जा चुका था, उसे फिर से बाजार में लांच किया है। जीरा सोडा वाला यह उत्पाद अभी कुछ क्षेत्रों में उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर मिलने लगेगा। माजा में भी हमने दो वेरिएंट माजा रिफ्रेश और माजा गोल्ड बाजार में उतारे हैं। इसी तरह मिनट मेड का भी विस्तार किया है। यह अब मौसमी, अमरूद, लीची जैसे कई स्वादों में उपलब्ध है। इस श्रेणी को विकसित करने के साथ-साथ हम देश के किसानों के साथ भी काफी काम कर रहे हैं। इसके लिए हम उपज बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं। इसके लिए एक कार्यक्रम ‘उन्नति’ चला रहे हैं। इससे न केवल फलों की मांग बढ़ी है बल्कि उनकी कीमत भी बढ़ी है, जिसका फायदा किसानों को भी मिला है। इसकी शुरुआत आम से की थी अब संतरा, मौसंबी जैसे फलों पर काम कर रहे हैं।
सितम्बर तक बाज़ार में आयेंगे नए प्रोडक्ट्स
टी. कृष्णकुमार ने इस बात की भी जानकारी दी कि उन्होंने महाराष्ट्र सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। जिसके अंतर्गत कंपनी की योजना 2022 तक 11, 000 करोड़ तक निवेश करने की है l उन्होंने बताया कि वह फलों को चार प्रकार से इस्तेमाल करेंगे , पहला जूस के तौर पर , दूसरा जूस को सोडे के साथ स्पार्कलिंग उत्पाद के तौर पर और तीसरा फ्रोजेन फ्रूट के रूप में l इसके साथ ही उन्होंने सितम्बर तक नए प्रोडक्ट्स को बाज़ार में उतारने की सोची है l कृष्णकुमार ने बताया कि कंपनी का लक्ष्य आने वाले 10 सालों में सभी तरह के पेय पदार्थ बाज़ार में उपलब्ध करने का है l वह कोका कोला को सिर्फ एक सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी के तौर पर ही नही बल्कि एक बेवरेज कंपनी के तौर पर स्थापित करना चाहती है l