CNG Price Hike: दिल्ली के ऑटो-टैक्सी संगठन ने 18-19 अप्रैल को हड़ताल की चेतावनी दी

194
CNG Price Hike: दिल्ली के ऑटो-टैक्सी संगठन ने 18-19 अप्रैल को हड़ताल की चेतावनी दी

CNG Price Hike: दिल्ली के ऑटो-टैक्सी संगठन ने 18-19 अप्रैल को हड़ताल की चेतावनी दी

विस, नई दिल्ली: दिल्ली के ऑटो-टैक्सी संगठनों ने सीएनजी की बढ़ती कीमतों के विरोध में आंदोलन शुरू किया है और 18-19 अप्रैल को हड़ताल की चेतावनी दी है। दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ, दिल्ली प्रदेश टैक्सी यूनियन, ऑल दिल्ली ऑटो टैक्सी ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यूनियन पहले ही ऐलान कर चुकी है कि अगर केंद्र और दिल्ली सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं तो हड़ताल की जाएगी। अगर ऐसा होता है तो इन दो दिनों में दिल्लीवालों को काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है। इसी कड़ी में अब ऐप बेस्ड टैक्सी चलाने वालों के संगठन ने भी हड़ताल की चेतावनी दी है।

Auto Fare : ऊबर, ओला, ऑटो… किराया 20 से अब सीधे 30… दिल्ली-नोएडा में पैदलवालों का दर्द समझे कौन
दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स असोसिएशन, सर्वोदय ड्राइवर असोसिएशन ऑफ दिल्ली, सर्वोदय ड्राइवर वेलफेयर असोसिएशन ने कहा है कि 18 अप्रैल से टैक्सी, ओला-उबर के ड्राइवर केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और ओला-उबर कंपनी की नीतियों के खिलाफ हड़ताल पर जा रहे हैं। संगठन के अध्यक्ष संजय सम्राट, कमलजीत गिल, रवि राठौर का कहना है कि सीएनजी, डीजल-पेट्रोल के रेट इतने बढ़ चुके हैं कि अपनी टैक्सी और बसों को पार्किंग में खड़ा करना ही अब एक विकल्प नजर आ रहा है। इन संगठनों ने 18 अप्रैल से शुरू होने वाली हड़ताल को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री कार्यालय को जानकारी देते हुए कहा है कि अगर इन 6 दिनों में उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो हड़ताल होगी।

Uber Fare Hike: उबर टैक्सी से सफर करना हुआ महंगा, किराए में हुई 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी
कैब का किराया बढ़ाने से यूजर्स पर बढ़ा आर्थिक बोझ
आपको बता दें कि सीएनजी के बढ़ते रेट के बाद उबर की किराया बढ़ाने की घोषणा की थी। 12 फीसदी किराया बढ़ाने से काफी असर कैब यात्रियों पर भी पढ़ रहा है। एनबीटी ने कुछ यूजर्स से बातचीत की। नोएडा की सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाले प्रदीप यादव ने बताया कि सीएनजी रेट बढ़ने के बाद पहले कैब चालक एसी चलाने को लेकर आनाकानी करते थे और इसका अतिरिक्त शुल्क मांगते थे, अब कंपनी ने ही रेट बढ़ा दिए हैं। पहले गुड़गांव से नोएड़ा सेक्टर 18 तक का किराया 800 से 850 के बीच था, अब यह 950 से एक हजार तक हो गया है। एक कंपनी में मैनेजर विकास शर्मा ने बताया कि उबर के किराया बढ़ाने के बाद उनकी हर राइड पर 40 से 50 रुपये का असर पड़ा है। एक कंपनी में डिप्टी मैनेजर अमित कुमार ने बताया कि उबर का किराया बढ़ने का असर उनके मासिक बजट पर पड़ेगा। कैब चालक नरेश कुमार ने बताया कि किराया बढ़ाने के बाद उनके काम पर भी असर पड़ने लगा है। अब पहले के मुकाबले कम बुकिंग मिल रही है।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link