CM Yogi ने Rahul Gandhi पर ली चुटकी, ‘संकट के समय उन्हें जनता नहीं, इटली में अपनी नानी याद आती हैं’

123
CM Yogi ने Rahul Gandhi पर ली चुटकी, ‘संकट के समय उन्हें जनता नहीं, इटली में अपनी नानी याद आती हैं’


नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘कांग्रेस नेता अपने दम पर नहीं बोलते हैं, वह उधार की बुद्धि पर निर्भर करते हैं और अपनी ही पार्टी के पतन का कारण बन रहे हैं. जब भारत पर संकट आता है, तो राहुल गांधी को देश की जनता नहीं बल्कि इटली में अपनी नानी याद आती है.’

‘कांग्रेस के पतन का कारण बन रहे हैं राहुल’

केरल की वायनाड लोक सभा सीट से सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा, ‘जब वह दक्षिण में होते है तो उत्तर की आलोचना करते हैं और जब वह उत्तर (भारत) में होते है तो दक्षिण की आलोचना करते हैं. राहुल कांग्रेस के पतन का एक कारण बन रहे हैं. चूंकि गांधी मुश्किल से राज्य का दौरा करते हैं, इसलिए उन्हें वहां की जमीनी स्थिति के बारे में बहुत कम जानकारी होगी.’

ये भी पढ़ें:- बोतल में पेशाब करने को मजबूर हैं Amazon के कर्मचारी! सोशल मीडिया पर शुरू हुई ट्रोलिंग

‘मंदिर जाना अब सांप्रदायिक नहीं’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘यह भाजपा के लिए एक वैचारिक जीत है कि जो लोग मंदिर जाने को सांप्रदायिक बताते थे, वे स्वयं मंदिरों में जा रहे हैं. यह चुनावों के कारण हो सकता है, लेकिन हम इसे अपनी वैचारिक जीत मानते हैं. वैचारिक जीत ही वास्तविक जीत की ओर ले जाती है. पश्चिम बंगाल के विधान सभा चुनावों में BJP की जीत का अनुमान जताते हुए योगी ने कहा कि समाज का हर वर्ग राज्य में परिवर्तन चाहता है. 

ये भी पढ़ें:- जब मां से बिछड़ गए तेंदुए के दो बच्चे, LIVE कैमरे के सामने यूं भेजा वापस

‘BJP ने बढ़ाई लोगों की आय’

सीएम योगी ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में 2017 में भाजपा की सरकार आने के बाद से हर क्षेत्र में प्रगति हुई है. देश में इसकी अर्थव्यवस्था का आकार अब दूसरे स्थान पर है जबकि 2015-16 में यह छठे पर था. भाजपा सरकार ने लोगों की आय बढ़ाने और राज्य की अर्थव्यवस्था में सुधार करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों की पहचान की. आज प्रति व्यक्ति आय 47,000 रुपये से बढ़कर 96,000 रुपये हो गई है. योगी ने कहा कि राज्य में पिछले 4 सालों में तीन लाख करोड़ से अधिक प्राइवेट निवेश देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ है और सड़क एवं हवाई संपर्क बढ़ा है.

LIVE TV





Source link