Coronavirus in Delhi: सीएम केजरीवाल बोले- 10 मई तक दिल्ली में 1200 अतिरिक्त आईसीयू बेड होंगे

309
Coronavirus in Delhi: सीएम केजरीवाल बोले- 10 मई तक दिल्ली में 1200 अतिरिक्त आईसीयू बेड होंगे

Coronavirus in Delhi: सीएम केजरीवाल बोले- 10 मई तक दिल्ली में 1200 अतिरिक्त आईसीयू बेड होंगे


.नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस की मौजूदा लहर को खतरनाक और अधिक संक्रामक बताते हुए मंगलवार को कहा कि राजधानी में 10 मई तक अतिरिक्त 1200 आईसीयू बिस्तर होंगे. केजरीवाल ने कहा कि 500 आईसीयू बिस्तरों का केंद्र रामलीला मैदान में बनेगा जबकि इतनी ही क्षमता का एक और केंद्र जीटीबी अस्पताल के पास स्थापित किया जाएगा.

केजरीवाल ने ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग में कहा, “देखा गया है कि मौजूदा लहर खतरनाक है. यह काफी संक्रामक है और जो इसके संपर्क में आ रहे हैं, वे उस तरह से तेजी से उबर नहीं पा रहे हैं जैसा पिछली लहर में देखने को मिला था.”

इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दोनों स्थलों का मुआयना किया था और तैयारियों का जायज़ा लिया था. उन्होंने कहा कि दिल्ली के छतरपुर में राधा स्वामी सत्संग ब्यास में 200 आईसीयू बिस्तर तैयार किये जा रहे हैं.

.दिल्ली में कोरोना वायरस से 381 की मौत
उधर, दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के कारण 381 और मरीजों की मौत हो गई. इसके अलावा प्रदेश में 24,149 नए मरीजों की पुष्टि भी हुई. यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन से मिली. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया है कि दिल्ली में संक्रमण दर 32.72 प्रतिशत हो गई है जो सोमवार को 35.02 फीसदी थी.

बता दें कि दिल्ली में लगातार छह दिनों से एक दिन में 300 से ज्यादा मौतें रिपोर्ट हो रही हैं. बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोविड-19 के कुल मामले 10,72,065 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 15,009 पहुंच गई है. इसके अलावा 9.58 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 98,264 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं.

.ये भी पढ़ें: दिल्ली में कितने ऑक्सीजन प्लांट है?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.