CM Di Yogshala: पंजाब में सीएम दी योगशाला, फ्री सर्विस के ल‍िए दें मिस्ड कॉल, केजरीवाल-भगवंत मान ने की शुरू

13
CM Di Yogshala: पंजाब में सीएम दी योगशाला, फ्री सर्विस के ल‍िए दें मिस्ड कॉल,  केजरीवाल-भगवंत मान ने की शुरू

CM Di Yogshala: पंजाब में सीएम दी योगशाला, फ्री सर्विस के ल‍िए दें मिस्ड कॉल, केजरीवाल-भगवंत मान ने की शुरू

पटियाला: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की ‘दिल्ली की योगशाला’ पहल के तहत फ्री योग कक्षाओं को निलंबित करने के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि अच्छी चीजों को रोका नहीं जा सकता है। केजरीवाल ने दिल्ली में इन फ्री योग कक्षाओं के फिर से शुरू होने की उम्मीद जताई है। उन्होंने पंजाब में ‘सीएम दी योगशाला’ नामक कार्यक्रम की शुरुआत के अवसर पर यह बात कही। केजरीवाल आप सरकार के ‘दिल्ली की योगशाला’ नामक कार्यक्रम का जिक्र कर रहे थे, जो 2021 में राष्ट्रीय राजधानी में शुरू किया गया था। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने लोगों को नि:शुल्क योग कक्षाएं देने के लिए 2021 में ‘दिल्ली की योगशाला’ नामक कार्यक्रम शुरू किया था। हालांकि, इस कार्यक्रम को पिछले साल दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल वी के सक्सेना के बीच विवाद के बीच रोक दिया गया था।

पंजाब में कैसे म‍िलेगी सीएम दी योगशाला की सुव‍िधा

इससे पहले, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को पटियाला, अमृतसर, लुधियाना और फगवाड़ा में ‘सीएम दी योगशाला’ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर ‘सीएम दी योगशाला’ नामक एक पोर्टल की भी शुरुआत की गयी। पंजाब सरकार की इस पहल के तहत लोग योग शिक्षक की नि:शुल्क सेवाएं पाने के लिए हेल्पलाइन नंबर 7669400500 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। ‘सीएम दी योगशाला’ पहल के तहत योग सिखाने के लिए गुरु रविदास विश्वविद्यालय में 60 लोगों को प्रशिक्षित किया गया है।

​दिल्ली में 17,000 लोग करते थे योग

-17000-

आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा क‍ि दिल्ली में धीरे-धीरे 17,000 लोग प्रतिदिन योग करने लगे थे। लोग बहुत खुश थे क्योंकि योग लोगों को स्वस्थ रखता है और उन्हें सक्रिय रखता है। श्वास संबंधी व्यायाम और ध्यान करना भी इसका हिस्सा थे। क्योंकि दिल्ली में यह कार्यक्रम लोकप्रिय हो रहा था। एक दिन उपराज्यपाल द्वारा इस पहल को रोक दिया गया। हालांकि, अच्छी चीजों को कोई नहीं रोक सकता, है न?

पंजाब सरकार की सीएम दी योगशाला शुरू

पंजाब सरकार की सीएम दी योगशाला शुरू

केजरीवाल ने कहा क‍ि उपराज्यपाल साहब ने भले ही इसे रोक दिया हो, लेकिन मुझे उम्मीद है कि हम दिल्ली में किसी दिन इसे फिर से शुरू करेंगे। उन्होंने कहा क‍ि अब, पंजाब में हमारी सरकार है और हमने यहां (सीएम दी योगशाला) शुरू की है। वे सब कहां रुकेंगे? अच्छे काम को रोका नहीं जा सकता। काम करने वाला उसे रोकने वाले से बड़ा होता है। वो काम बंद कर देते हैं, हम काम कर रहे हैं, हम लोगों का काम कर रहे हैं। केजरीवाल ने कहा क‍ि दिल्ली में शासन के मोर्चे पर शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में कई नए प्रयोग हो रहे हैं और हमें सफलता भी मिल रही है। और वहां से सबक लेकर ये प्रयोग देश के दूसरे हिस्सों में भी फैल रहे हैं। उसमें एक प्रयोग लोगों से योग कराने का था।

पंजाब के 5 शहरों में म‍िलेगी सेवा

-5-

केजरीवाल ने इस अवसर पर यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चरण में यह कार्यक्रम पटियाला, अमृतसर, लुधियाना और फगवाड़ा में शुरू किया जा रहा है। बाद में इसे पूरे राज्य में शुरू किया जाएगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा क‍ि अगर 25 लोगों का समूह अपने मोहल्ले या किसी कॉलोनी में योग करना चाहता है, तो उसे दिए गए फोन नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा और कॉलर से पूरी जानकारी लेने के बाद पंजाब सरकार उन्हें नि:शुल्क योग शिक्षक मुहैया कराएगी। यह शिक्षक सुबह लोगों की सुविधा के अनुसार नि:शुल्क योग सिखाएंगे। उन्होंने कहा कि शुरुआत में इस पहल को चार शहरों- पटियाला, फगवाड़ा, अमृतसर और लुधियाना में शुरू किया जा रहा है, और बाद में इसका विस्तार अन्य शहरों और कस्बों में भी किया जाएगा। इस पहल के तहत पंजाब में तीन करोड़ लोगों को नि:शुल्क योग प्रशिक्षण दिया जाएगा।

​पंजाब में 504 मोहल्ला क्लीनिक शुरू

-504-

अरविंद केजरीवाल ने कहा क‍ि पंजाब में 504 मोहल्ला क्लीनिक शुरू किए गए हैं। यह तो एक शुरुआत है। हमें राज्य में ऐसे 3,000 से 4,000 क्लीनिक खोलने हैं। इन क्लीनिकों में नि:शुल्क जांच और दवाओं सहित नि:शुल्क इलाज किया जाता है। लेकिन, हम चाहते हैं कि सबसे पहले लोग बीमार न पड़ें और इसके लिए हम चाहते हैं कि लोग योग करें और बीमारियों से दूर रहें। हालांकि, अगर कोई बीमार पड़ता है, तो सरकार इन मोहल्ला क्लीनिकों को खोल रही है और सरकारी अस्पतालों को भी बेहतर बनाया जा रहा है।

​योग सीखने के लिए फ्री योग शिक्षक म‍िलेंगे

​योग सीखने के लिए फ्री योग शिक्षक म‍िलेंगे

इस अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि ‘सीएम दी योगशाला’ पहल के तहत योग सीखने के लिए नि:शुल्क योग शिक्षकों को उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर पंजाब सरकार में मंत्री बलबीर सिंह, चेतन सिंह जौरामाजरा, आप सांसद राघव चड्ढा, विधायक अजीतपाल सिंह कोहली, गुरलाल घनौर और नीना मित्तल भी मौजूद थे।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News