HomeबिहारCM नीतीश ने अध्यक्ष से पूछा ‘आप ऐसे सदन चलाएंगे?’ विजय सिन्हा...
CM नीतीश ने अध्यक्ष से पूछा ‘आप ऐसे सदन चलाएंगे?’ विजय सिन्हा ने दिया जवाब ‘हम सदन का अपमान नहीं होने देंगे’ दोनों ने पढ़ाया एक दूसरे को पाठ… जानिए सदन में हंगामा क्यों बरपा
CM नीतीश ने अध्यक्ष से पूछा ‘आप ऐसे सदन चलाएंगे?’ विजय सिन्हा ने दिया जवाब ‘हम सदन का अपमान नहीं होने देंगे’ दोनों ने पढ़ाया एक दूसरे को पाठ… जानिए सदन में हंगामा क्यों बरपा h3>
बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अध्यक्ष पर ही भ गए। इतना भड़के कि विधानसभा अध्यक्ष को शांत कराने के लिए कहना पड़ा कि मुख्यमंत्री जी आपसे हम सीखते हैं। दरअसल नीतीश कुमार एक मामले को बार बार उठाए जाने से नाराज हुए थे उन्होंने कहा कि आप ऐसे सदन चलाएंगे? भड़के अध्यक्ष ने भी कहा हम सदन का अपमान नहीं होने देंगे।
सदन में भड़के नीतीश कुमार
पटना :बिहार विधानसभा के प्रश्नकाल के दौरान आज लखीसराय में पचास दिनों में 9 लोगों की हत्या का मामले ने तूल पकड़ लिया। विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के क्षेत्र का सवाल बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने उठाया था। सरकार ने स्वीकार किया कि 8 लोगों की हत्या हुई है। लेकिन तीन लोगों की हत्या अपराधियों ने की है। सदन में सीएम नीतीश अध्यक्ष विजय सिन्हा पर भड़क गए। कहा कि काम ‘संविधान के अनुरूप काम होगा, न हम किसी को फंसाते हैं और न बचाते हैं’। भाजपा विधायक की असंसदीय टिप्पणी को लेकर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया गुस्से में तमतमाए नीतीश कुमार ने अध्यक्ष से पूछा ‘आप ऐसे सदन चलाएंगे?’ नीतीश कुमार गुस्से में बोले ‘आप इस तरह से हाऊस चलाएंगे? आप गलत कर रहे हैं, हम ऐसा नहीं चलने देंगे। इस तरह की चर्चा हाउस में नहीं की जाती है।’ सदन में स्पीकर विजय सिन्हा ने भी सीएम नीतीश को उसी टेम्परामेंट में जवाब दिया। विजय सिन्हा ने कहा कि ‘यह मेरे क्षेत्र का मसला है। तीन दिनों तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई, लेकिन सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया।’ स्पीकर ने कहा कि हम विधायिका का अपमान नहीं होने देंगे।’ दोनों तरफ से काफी नोकझोक हुई। विजय सिन्हा ने कहा मैं आप लोगों का ही प्रतिनिधित्व कर रहा हूं। कुर्की जब्ती अभी तक नहीं हुई। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने मुझे इतने बड़े आसन पर बैठाया लेकिन मैं एक दरोगा पर भी सवाल नहीं उठा पता हूं। नीतीश को शांत कराने का प्रयास करते हुए कहा की मुख्यमंत्री जी हम आपसे सीखते हैं आप हमसे अनुभव में बड़े हैं। नीतीश कुमार ने भी कहा कि एक बार हाउस में उस विषय पर अगर चर्चा हो गई है तो उस पर बार बार अकारण आगे बढ़ाने और इस पर रोज रोज चर्चा करने की जरूरत नहीं है। Bihar Vidhan Sabha : हुजूर… अफसर सीधे मुंंह बात नहीं करते, न देते हैं चिट्ठी का जवाब… माननीयों ने लगाई गुहार, बैकफुट पर सरकार भाजपा विधायकों ने सरकार को घेरा, आसन ने 16 तारीख तक का दिया निर्देश सरकार की तरफ से प्रभारी गृह मंत्री विजेन्द्र यादव ने सदन को बताया कि ‘हमने स्वीकार किया है कि तीन की आपराधिक घटनाओं में हत्या हुई है। बाकी के अन्य वजहों से हुई है।’ इस पर भाजपा विधायक ने सरकार को घेरा और कहा कि ‘पुलिस दोषियों को नहीं पकड़ रही है और निर्दोषों को पकड़ रही है।’ सदन में मंत्री ने कहा कि ‘इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए। भाजपा विधायक ने कहा कि ‘दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।’ भाजपा विधायक ने सदन में सवाल उठाते हुए कहा कि ‘सरस्वती पूजा के दौरान जो घटना हुई उस मामले में भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।’ जिस पर सदन में स्पीकर विजय सिन्हा ने कहा कि यह मामला गंभीर है। ऐसे में इस मामले की पूरी जानकारी ले लें। तब तक इस प्रश्न को स्थगित की जाती है। आसन की तरफ से अब इस मसले पर 16 तारीख को जवाब देने का निर्देश दिया गया है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
अगला लेखविधान परिषद चुनाव : 24 सीटों पर नामांकन आज से होगा तेज, साइड लाइन घटक दल पहुंचाएंगे नुकसान!
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
Web Title : cm nitish asked the speaker ‘will you run such a house?’ vijay sinha replied, ‘we will not allow the house to be insulted’, both taught each other a lesson… know why there was a ruckus in the house Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – DelhiNews