CM अशोक गहलोत बोले- पीएम मोदी चुनावी रैलियों की बजाय चिकित्सा व्यवस्थाओं को ठीक करने पर दें ध्यान

170
CM अशोक गहलोत बोले- पीएम मोदी चुनावी रैलियों की बजाय चिकित्सा व्यवस्थाओं को ठीक करने पर दें ध्यान



.जयपुर: राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने देश में ऑक्‍सीजन और दवाओं की कमी से हो रही मौतों पर चिंता जताते हुए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और उनसे अपील की कि वे बंगाल में चुनावी रैलियां करने की बजाय देश में चिकित्‍सा व्‍यवस्‍था को ठीक करने पर ध्‍यान दें.

गहलोत ने ट्वीट किया, ‘भारत ऑक्सीजन, दवाई और टीका का दुनिया के सबसे बड़े उत्पादक देशों में से है. फिर भी देश में ऑक्सीजन एवं दवाइयों की कमी से मौतें होना दुर्भाग्यपूर्ण है. दुनिया के अन्य देशों में कभी इसके कारण मौतें नहीं हुई हैं.’

मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फिर अपील करता हूं कि हालात बिगड़ते जा रहे हैं. कोरोना की भयावहता को देखते हुए बंगाल में रैलियां करना छोड़कर मेडिकल व्यवस्थाओं को ठीक करने पर ध्यान दें.’

गहलोत के अनुसार, जितनी जल्दी हम अपनी व्यवस्थाएं ठीक कर लेंगे उतने ही अधिक लोगों की जान बचाई जा सकेंगी. केंद्र सरकार रोगियों को दवाएं और ऑक्सीजन उपलब्ध करवाना और टीकाकरण का काम जल्दी पूरा करना सुनिश्चित करे.