दुनिया भर में मनाया जा रहा है साक्षरता दिवस!

969
दुनिया भर में मनाया जा रहा है साक्षरता दिवस!
दुनिया भर में मनाया जा रहा है साक्षरता दिवस!

8 सितंबर दुनिया भर में साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाता है। देश और दुनिया में साक्षरता दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। साक्षरता दिवस क्यों मनाया जाता है और इसकी शुरूआत कब से हुई, इससे अधिकतर लोग अंजान होंगे तो चलिए हम आपको साक्षरता दिवस के बारे में बताते है।

साक्षरता दिवस की शुरूआत 1967 में हुई, जिसके बाद से यह हर साल मनाया जाने लगा। दरअसल, साक्षरता दिवस लोगों को साक्षर करने के लिए मनाया जाता है। इस दिन लोगों को शिक्षा के लिए जागरूक किया जाता है। यह विकासशील देशों के लिए बहुत ही जरूरी है, क्योंकि विकासशील देश जैसे भारत में अभी भी शिक्षा से भारी मात्रा में लोग बेखबर है, ऐसे लोगों तक शिक्षा पहुंचाना, यही है साक्षरता दिवस का मकसद। आपको यह भी बता दें कि जब साक्षरता दिवस की शुरूआत हुई थी तो भारत भूखमरी, अशिक्षा, विभिन्न सामाजिक मुद्दों से जूझ रहा था, हालांकि यह समस्या अभी खत्म नहीं हुई है, लेकिन इस पर कुछ हद तक काबू पाया गया है। दरअसल, साक्षरता दिवस एक अभियान है, इस अभियान का मकसद सिर्फ यही है कि पूरी दुनिया में शिक्षा पहुंचे, कोई भी शिक्षा से वंचित न रहे।

साक्षरता दिवस पर लोगों ने राहुल को किया ट्रोल…..

आपको बता दें कि ट्विटर पर साक्षरता दिवस ट्रेंड में है, ऐसे में कांगेस पार्टी ने भी ट्वीट किया, जिसके बाद लोगों ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जमकर ट्रोल करते नजर आए। आपको बता दें कि कांग्रेस ने ट्वीट किया कि 1951 से लेकर अब तक देश की साक्षरता में बड़ा बदलाव देखने को मिला। जहां 1951 में ये केवल 18% ही थी, वहीं आज ये 74% है। कांग्रेस के इस ट्वीट पर ही लोग मज़े लेने लगे। लोगों ने कहा इतने सालों में इतनी साक्षरता दर बढ़ी उसमें क्या है, देश के हर व्यक्ति तक तो नहीं पहुंची साक्षरता?

आपको यह भी बता दें कि 51वां साक्षरता दिवस इस बात पर आधारित है कि कैसे डिजिटल क्रांति ने शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लाया है। साथ ही आपको यह भी बता दें कि इस मौके पर युनेस्को द्वारा अंतरराष्ट्रीय साक्षरता पुरस्कार भी दिए जा रहे हैं।