chitrakoot news – फर्जी अधिकारी और पत्रकार बनकर करते थे वसूली ,आरोपियों को पुलिस ने फ़िल्मी अन्दाज़ में दबोचा | fake-officers-and-journalists-police-caught-the-accused-in-film-style | Patrika News

6
chitrakoot news – फर्जी अधिकारी और पत्रकार बनकर करते थे वसूली ,आरोपियों को पुलिस ने फ़िल्मी अन्दाज़ में दबोचा | fake-officers-and-journalists-police-caught-the-accused-in-film-style | Patrika News


chitrakoot news – फर्जी अधिकारी और पत्रकार बनकर करते थे वसूली ,आरोपियों को पुलिस ने फ़िल्मी अन्दाज़ में दबोचा | fake-officers-and-journalists-police-caught-the-accused-in-film-style | Patrika News

चित्रकूटPublished: Sep 28, 2023 10:00:43 pm

पुलिस ने फर्जी अधिकारी और पत्रकार बनकर वसूली करने के आरोप में एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी परिक्रमा मार्ग प्रवीण कुमार सिंह ने फर्जी आबकारी अधिकारी व फर्जी पत्रकार बनकर वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।

arrested.jpg

fake officers and journalists police caught the accused in film style

27 सितंबर को खोही तिराहा स्थित भांग की दुकान के सेल्समैन राघवेंद्र सिंह निवासी शिवरामपुर ने कोतवाली में सूचना दी थी कि मारुति से एक महिला सहित तीन लोग उसकी दुकान पर आए और खुद को आबकारी अधिकारी बताते हुए छह साल के लिए जेल भेजने की धमकी देकर 10,000 रुपये ले गए। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने चौकी प्रभारी खोही को मामले की विवेचना सौंपी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इसी दिन बेड़ी पुलिया स्थित शंकर ढाबे से कृष्ण कुमार सिंह पुत्र स्व. गंगाबख्श सिंह निवासी दोबहा थाना जगतपुर (रायबरेली), मोहम्मद आमिर पुत्र मुईज निवासी गोमती नगर लखनऊ हाल पता महरीखामा थाना सदर जनपद बस्ती और रंजना विश्वकर्मा पुत्री हरिवंश विश्वकर्मा निवासी तिरौला थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर हाल पता इंदिरा नगर लखनऊ को मारुति, वसूली के 10 हजार रुपये व फर्जी पत्रकार के दो आईडी कार्ड के साथ गिरफ्तार किया। बरामद कार को एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी परिक्रमा मार्ग प्रवीण कुमार सिंह, चौकी प्रभारी सीतापुर श्यामदेव सिंह, आरक्षी शिवम मिश्रा और अभिषेक प्रताप सिंह शामिल रहे। गौरतलब है कि जिले में इस तरह विभिन्न विभागों के फर्जी अधिकारी बनकर बदमाशों की हरकतें लंबे समय से जारी हैं



Source link