Chitrakoot news: पुरानी रंजिश में रिश्तो का कत्ल, भतीजे ने बाबा को उतारा मौत के घाट | Relatives killed in old enmity, nephew killed Baba | Patrika News
चित्रकूटPublished: Mar 29, 2023 10:13:38 am
चित्रकूट जनपद में पुरानी रंजिश के चलते रिश्तो का हुआ कत्ल,ग्राम प्रधान के बेटे ने अपने परिवारिक बाबा को लोहे की सब्बल मारकर उतारा मौत के घाट। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुरानी रंजिश के चलते प्रधान के पुत्र ने अपने चचेरे बाबा की सिर में शब्बल मारकर की है हत्या। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। हत्यारोपी फरार है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा है।मामला पहाड़ी थानांतर्गत तौरा गांव की है।
बुजुर्ग की मौत के बाद घर में मचा कोहराम
चचेरे भतीजे ने की बाबा की हत्या जहा के शिवनरेश उर्फ कामता (70) पुत्र स्व. सुखऊ सेठ की हत्या उसके घर के सामने रिश्ते के चचेरे भतीजे शैलेंद्र पुत्र दिनेश सिंह ने शब्बल लेकर पीछे से सिर में वार कर दिया। और वहां से भाग गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी है।