Chitrakoot news: डंडे से गला दबाकर किसान की निर्मम हत्या | Brutal murder of farmer by strangulation with stick | Patrika News
चित्रकूटPublished: Apr 03, 2023 08:57:48 am
चित्रकूट जनपद में खेत की रखवाली करने गए किसान की डंडे से गला दबाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई है। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है मामला कर्वी कोतवाली थाना क्षेत्र के खरौंद गाँव का है।
घटनास्थल का जायजा लेती एसपी चित्रकूट
जहां बीती रात प्यारेलाल नाम का किसान खेत की रखवाली करने के लिए अपने खेत गया हुआ था।जब आज सुबह वह घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजन उसको देखने के लिए खेद पहुंचे जहां प्यारेलाल चारपाई पर मृत अवस्था पर पडा हुआ था।