China Covid Deaths: चीन में विकराल हुआ कोरोना, 1 साल बाद पहली मौत, 9 करोड़ लोग लॉकडाउन में, जानें दुनिया का हाल

120
China Covid Deaths: चीन में विकराल हुआ कोरोना, 1 साल बाद पहली मौत, 9 करोड़ लोग लॉकडाउन में, जानें दुनिया का हाल

China Covid Deaths: चीन में विकराल हुआ कोरोना, 1 साल बाद पहली मौत, 9 करोड़ लोग लॉकडाउन में, जानें दुनिया का हाल

बीजिंग: चीन में एक साल से ज्‍यादा समय बाद पहली बार दो लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई है। चीन में दो तिहाई प्रांत कोरोना के बेहद संक्रामक गुप्‍त ओमीक्रोन वेरिएंट की चपेट में आ गए हैं। इससे करीब 9 करोड़ लोगों को पूरी तरह से या आंशिक रूप से लॉकडाउन कर दिया गया है। चीन में कोरोना के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। यही वजह है कि इसे वुहान महामारी के बाद सबसे बड़ा संक्रमण बताया जा रहा है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगर चीन में इसी तरह से कोरोना बढ़ता रहा तो यह पूरे देश को अपनी चपेट में ले लेगा।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकार ने शनिवार को बताया कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गई है। जनवरी 2021 के बाद से पहली बार मृतक संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। चीन में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमण के काफी मामले हैं। कोरोना संक्रमण से दोनों मौत उत्तर पूर्वी जिलिन प्रांत में हुईं, जिसके बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 4,638 हो गयी है। चीन में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 2,157 नए मामले सामने आए, जो संक्रमण के सामुदायिक प्रसार से जुड़े हैं।
China Covid Wave: कोरोना के इतिहास में चीन में एक दिन में सबसे ज्यादा केस, क्या दुनिया में फिर विकराल होगी महामारी?
जिलिन प्रांत में यात्रा प्रतिबंध लगाए गए
इनमें से अधिकतर मामले चीन के जिलिन प्रांत से सामने आए हैं। संक्रमण के प्रसार को राकने के लिए जिलिन प्रांत में यात्रा प्रतिबंध लगाए गए हैं और लोगों को यात्रा के लिए पुलिस की अनुमति लेना अनिवार्य बनाया गया है। चीन के वुहान शहर से साल 2019 के अंत में फैले संक्रमण के बाद से अब तक 4,636 लोगों की मौत हुई है। इन आंकड़ों को अप्रैल 2020 में एक बार अपडेट किया गया था।

इस बीच दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 46.76 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अबतक कुल 60.7 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10.77 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ हैं। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं। ताजा अपडेट में बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 467,671,421, 6,070,281 और 10,772,862,375 हो गई है। सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 79,717,219 और 970,804 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।
Xi’an Lockdown: भूख से बिलबिला रहे हैं चीन के एक करोड़ 30 लाख लोग, 9 दिन से घरों में कैद, कुंडी खोली तो खैर नहीं
भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश
कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना के 43,004,005 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 516,281 लोगों की मौत हो चुकी है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 29,584,800 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 657,098 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएसएसई के आंकड़ो के अनुसार, 1 करोड़ से ज्यादामामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश फ्रांस (24,143,852), यूके (20,243,664), जर्मनी (18,412,185), रूस (17,264,828), तुर्की (14,663,508), इटली (13,724,411) और स्पेन (11,324,637) हैं। जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें रूस (356,327), मैक्सिको (321,806), पेरू (211,691), यूके (164,099), इटली (157,607), इंडोनेशिया (153,411), फ्रांस (141,869), ईरान (139,478) , कोलंबिया (139,415), अर्जेटीना (127,439), जर्मनी (126,686), पोलैंड (114,087), यूके्रन (112,459) और स्पेन (101,703) शामिल हैं।

china-covid

चीन में कोरोना वायरस से 9 करोड़ लोग लॉकडाउन



Source link