नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही (Nora Fatehi) नए म्यूजिक वीडियो ट्रैक यानी नए म्यूजिक वीडियो में नजर आ रही हैं. उनका नया गाना ‘छोड़ देंगे’ (Chhod Denge) का टीजर भी अब सामने आ गया है. बीते दिन ही एक्ट्रेस ने सिंगल ‘छोड़ देंगे’ (Chhod Denge) का पहला लुक शेयर किया था. नोरा इस गाने में धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं.
सामने आया नोरा के गाने का टीजर
नोरा फतेही (Nora Fatehi) का ये गाना दिल टूटने और बदला लेने की कहानी को दिखा रहा है. सामने आया ये नया गाना काफी शानदार है. गाने का थीम रेड है. टी-सीरीज ने गाने ने आजा यानी 4 फरवरी को गाना लॉन्च कर दिया है. वीडियो किस कदर लोकप्रिय हो रहा है उसका अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि नोरा के पोस्ट को कुछ ही देर में इसे अभी तक 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.
नोरा ने शेयर किया गाना
नोरा (Nora Fatehi) ने गाने का वीडियो शेयर किया है. इसके कैप्शन में नोरा ने लिखा, ‘अब ये गाना सामने आ गया है.’ एक्ट्रेस अपने इस नए गाने बेहद खूबसूरत लग रही हैं. नोरा ने लहंगा-चोली कैरी किया है. वे पूरे बंजारा लुक में देसी हसीना लग रही हैं. नोरा का ये नया लुक हमेशा से बिल्कुल अलग है. नोरा इस गाने में भी हमेशा की तरह कमाल का डांस कर रही हैं. गाने ‘छोड़ देंगे’ (Chhod Denge Song) को रजित ने कोरियोग्राफ किया है.
नोरा बन गई हैं डांसिंग स्टार
नोरा फतेही (Nora Fatehi) बॉलीवुड में डांसिंग स्टार के रूप में उभरी हैं. विशेष रूप से फिल्मों के साथ-साथ म्यूजिक वीडियो (Music video) में भी वे अपने डांस का जलवा बिखेरती नजर आती हैं.
4 फरवरी को रिलीज होगा गाना
नोरा फतेही (Nora Fatehi) का नया गीत ‘छोड़ देंगे’ (Chhod Denge) की पूरी शूटिंग राजस्थान में की गई है. म्यूजिक वीडयो अरविंद खैरा ने निर्देशित किया है. नोरा फतेही ने खुद भी अपने लुक की कई फोटोज शेयर की हैं.
ये भी पढ़ें: Kashmir में Badshah की Queen बनीं Shehnaaz Gill, फोटोज हुए वायरल