Chhavi Mittal ने अस्‍पताल में मनाई वेडिंग एनिवर्सरी, लबों से लब टकराएं तो आंसू बनकर बरसीं पुरानी यादें

142
Chhavi Mittal ने अस्‍पताल में मनाई वेडिंग एनिवर्सरी, लबों से लब टकराएं तो आंसू बनकर बरसीं पुरानी यादें


Chhavi Mittal ने अस्‍पताल में मनाई वेडिंग एनिवर्सरी, लबों से लब टकराएं तो आंसू बनकर बरसीं पुरानी यादें

टीवी ऐक्ट्रेस छवि मित्तल (Chhavi Mittal) की 25 अप्रैल को ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी (Breast Cancer Surgery) हुई थी। इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके अपना दर्द फैन्स के साथ शेयर किया था। साथ ही उन्हें थैंक यू भी बोला था। फिर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हर दिन की अपडेट दी थी। जिसमें कभी वह नाश्ता करते हुए नजर आ रही थीं, तो कभी उनके दोस्त उन्हें पैम्पर करते हुए दिखाई दे रहे थे। अब उन्होंने अपने पति को किस (Chhavi Mittal Kisses Mohit Hussain) करते हुए एक तस्वीर फैन्स के साथ शेयर की है। साथ ही एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है।

दरअसल, 29 अप्रैल को छवि मित्तल और मोहित हुसैन की शादी (Chhavi Mittal- Mohit Hussain Wedding Anniversary) हुई थी। अब शादी की 17वीं सालगिरह पर ऐक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट लिखा है। मोहित के साथ दो फोटो पोस्ट करते हुए वह बताती हैं, ‘जब तुमने मेरे पापा से शादी के लिए मेरा हाथ मांगा था, तो उन्होंने तुमको चेताया था कि मैं बहुत जल्दी-जल्दी बीमार पड़ती हूं। उनका मतलब रेगुलर फ्लू से था लेकिन क्या तुमने कभी इस बारे में सोचा था कि मैं कभी कैंसर जैसी डरावनी बीमारी को फेस कर सकती हूं और क्या तुमको दूसरों के बारे में पता था? मुझे नहीं पता कि तुमको अब इस बात का पछतावा है लेकिन मैं तुमको अपने लाइफ पार्टनर के तौर पर 100 बार चुनुंगी क्योकि जिस तरह तुम मेरे साथ रहते हो, वैसा शायद ही कोई कर सकता है।’

Chhavi Mittal के दोस्त सर्जरी के बाद रख रहे खास ख्याल, कोई पिला रहा जूस, किसी ने संवारे लंबे बाल
छवि मित्तल ने मोहित हुसैन से मांगा साथ
छवि ने आगे लिखा, ‘आज 17 साल साथ रहने के बाद हमारा रिश्ता अस्पताल में एक बार फिर मजबूत हो गया है। अब तुमको मेरी ताकत और कमजोरी के बारे में पता है। क्या मैं अब तुम्हारा हाथ अगले 17 साल के लिए भी मांग सकती हूं? हम फिर से ऐसी परिस्थिति से पार पा लेंगे। क्या कहते हो? आई लव यू, लंबे और हैंडसम। हैप्पी एनिवर्सरी।’


ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद दर्द से तड़प रही हैं Chhavi Mittal, पेन किलर भी नहीं आ रहा काम, नए पोस्ट में खुलासा
छवि मित्तल को अभी भी है दर्द
बता दें कि इसके पहले छवि ने अपनी कैंसर जर्नी के बारे में खुलकर बात की थी। बताया था कि वह रिकवर कर रही हैं और कैंसर फ्री हो गई हैं। साथ ही बताया था कि उन्हें इतना दर्द हो रहा है कि कोई भी पेन किलर काम नहीं कर रही है। मैसेज टाइप करने तक में भी दर्द हो रहा है। फिर भी उनके चेहरे पर जीत की एक मुस्कान भी है, जिससे उनके फैंस को भी हौंसला मिल रहा है।





Source link