Chhatarpur News: हाथ में था शिकायती आवेदन, जमीन पर बेहोश पड़ी थी महिला, जानें पूरा मामला

9
Chhatarpur News: हाथ में था शिकायती आवेदन, जमीन पर बेहोश पड़ी थी महिला, जानें पूरा मामला


Chhatarpur News: हाथ में था शिकायती आवेदन, जमीन पर बेहोश पड़ी थी महिला, जानें पूरा मामला

छतरपुर: जिले में न्याय के लिए एसपी ऑफिस पहुंची एक महिला गेट पर बेहोश हो कर गिर गई। बेहोश महिला के हाथ में एक शिकायती आवेदन था, जो वह छतरपुर एसपी ऑफिस में देने आई थी।

जानकारी के अनुसार पीड़िता रानी अनुरागी चंदला थाना क्षेत्र के बछौन चौकी के भोले पुरवा में रहती है। वह अपने पति के साथ मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करती है।

पीड़ित महिला ने गांव के एक व्यक्ति पर जबरन जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि गांव का एक दबंग व्यक्ति अयोध्या अनुरागी ने उसके घर के बगल वाली जमीन पर जबरन दीवार बना ली है। जब उसने विरोध किया तो उसके सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद महिला को स्थनीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

एसपी ऑफिस में आवेदन देने आई और हो गई बेहोश
पीड़िता रानी अनुरागी अपने पति और बेटी के साथ छतरपुर एसपी ऑफिस एक शिकायती आवेदन लेकर गई थी। छतरपुर एडिशनल एसपी विक्रम सिंह से मुलाकात भी की, लेकिन जैसे ही महिला एसपी ऑफिस से बाहर निकली तभी उसे चक्कर आ गया और वह बेहोश होकर गिर गई।
MP Top 10 News: उज्जैन में निकाली गई भगवान महाकाल की सवारी, जानें राज्य की बड़ी खबरें
मामले में चल रही है जांच
छतरपुर एडिशनल एसपी विक्रम सिंह का कहना है कि संबंधित मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है। जांच की जा रही है।



Source link