Chhatarpur News : सरकारी अस्पताल ने बुजुर्ग को नहीं दी दवा, तो 15 मिनट में कलेक्टर ने अस्पताल को हिला दिया

189
Chhatarpur News : सरकारी अस्पताल ने बुजुर्ग को नहीं दी दवा, तो 15 मिनट में कलेक्टर ने अस्पताल को हिला दिया

Chhatarpur News : सरकारी अस्पताल ने बुजुर्ग को नहीं दी दवा, तो 15 मिनट में कलेक्टर ने अस्पताल को हिला दिया

छतरपुर : मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला अस्पताल ( chhatarpur district hospital ) में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब कलेक्टर बुजुर्ग के साथ सरकारी दवाइयां लेने के लिए जिला अस्पताल पहुंच गए। कलेक्टर को देखते ही अस्पताल के तमाम अधिकारी और कर्मचारी उनके इर्दगिर्द घूमने लगे। कलेक्टर संदीप जीआर ( Chhatarpur collector Sandeep GR ) के हाथों में दवा का एक पर्चा था और वह यह जानने की कोशिश कर रहे थे कि सरकारी अस्पताल में बाहर की दवाइयां किसने लिखी।

छतरपुर जिले के कलेक्टर संदीप जेआर इन दिनों चर्चाओं में हैं क्योंकि उनके काम करने का अंदाज एकदम अलग है। दरअसल कलेक्टर संदीप जीआर जिला अस्पताल में निरीक्षण करने के लिए आए थे। निरीक्षण करने के बाद वह जैसे ही जाने के लिए अपनी गाड़ी के पास पहुंचे ही थे कि तभी खुमान अहिरवार अपने बुजुर्ग पिता को लेकर उनके पास पहुंच गया। उसने इस बात की शिकायत कर दी कि वह दो दिनों से जिला अस्पताल में अपने बुजुर्ग पिता के इलाज के लिए भटक रहा है और डॉक्टर साहब ने बाहर की दवाइयां लिख दी है, जबकि उसके पास बाहर से दवा लेने के लिए पैसे नहीं है।

MP News : शहडोल के पतखई घाट में बस पलटी, तीन की मौत, 36 घायल, पांच की हालत नाजुक

पर्ची लेकर दवा लेने अस्पताल पहुंचे कलेक्टर
इसके बाद कलेक्टर संदीप जीआर ने पर्ची अपने हाथ में ले ली और जिला अस्पताल के अंदर सरकारी दवा दिलाने के लिए पहुंच गए। 15 मिनट तक कलेक्टर जिला अस्पताल के कर्मचारी और अधिकारियों से बात करते रहे और यह जानने की कोशिश करते रहे कि बुजुर्ग को जिला अस्पताल से दवा क्यों नहीं दी गई। सही जवाब नहीं मिलने पर कलेक्टर ने न सिर्फ फटकार लगाई बल्कि इस बात की हिदायत भी दी कि दोबारा इस तरह की गलती न हो। हालांकि कुछ देर बाद बुजुर्ग को जिला अस्पताल के द्वारा सरकारी दवा दे दी गई।

MP News : एक साल तक बिना छुट्टी के काम, एक लाख लोगों को लगाई वैक्सीन, केंद्र से ANM माया को मिला सम्मान

छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर का कहना है कि वह जिला अस्पताल की रूटीन निरीक्षण के लिए गए थे। जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर इलाज और सुविधाएं मिल सके, इसके लिए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं। धीरे-धीरे जिला अस्पताल की तमाम सुविधाएं दुरुस्त हो जाएंगी।

Ashok Nagar News: बस में महिला को हुई प्रसव पीड़ा तो यात्रियों से भरी बस को लेकर अस्पताल पहुंचा ड्राइवर, अब हो रही तारीफ

वहीं, खुमान अहिरवार ने बताया कि वह टीकमगढ़ जिले से छतरपुर जिला अस्पताल में दो दिनों पहले अपने पिता हर प्रसाद को इलाज कराने के लिए आया था। जब डॉक्टर ने उसके पिता को देखा तो उन्होंने बाहर की दवाइयां लिख दी, जिसकी शिकायत उसने छतरपुर कलेक्टर से कर दी।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News