Chhatarpur News : मजदूर दिवस पर मजदूरों ने खून से लिखा पीएम मोदी को खत

134
Chhatarpur News : मजदूर दिवस पर मजदूरों ने खून से लिखा पीएम मोदी को खत


Chhatarpur News : मजदूर दिवस पर मजदूरों ने खून से लिखा पीएम मोदी को खत

छतरपुर : अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस (international labor day) पर जिले के सैकड़ों मजदूरों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से पत्र लिखा। इस पत्र में मजदूरों ने अपना दर्द बयां (Workers wrote a letter to PM Modi with blood) किया। साथ ही मनरेगा की मजदूरी बढ़ाकर 400 रुपए करने की बात भी कही। यह पत्र लिखने के बाद मजदूर इसे लेकर छतरपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां अधिकारी को पत्र सौंपते हुए मजदूरों ने उनसे अनुरोध किया कि पत्र को जल्द से जल्द पीएम तक पहुंचाया जाए।

खून से लिखा खत देने पहुंचे सभी मजदूर बिजाबर क्षेत्र के थे। इनमें से ज्यादातर आदिवासी समुदाय के लोग थे। मजदूरों का कहना है कि मनरेगा के तहत जो काम कराए जा रहे हैं उनमें ज्यादातर मशीनों का उपयोग होता है। यही वजह है कि स्थानीय मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है और वो पलायन करने पर मजबूर हैं। इसके अलावा मजदूरों ने मनरेगा में मिलने वाली मजदूरी पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहाकि फिलहाल जो मजदूरी दी जा रहा है वह 204 रुपए है। इसे बढ़ाकर 400 रुपए किया जाए। इसके अलावा जिन मजदूरों का भुगतान रुका है, उसे भी शीघ्र निपटाने की बात कही।
दिल्ली सत्य निकेतन हादसा: दो मजदूरों की मौत, तीन को सुरक्षित बाहर निकाला गया, देखिए क्या तरकीब लगाई गई
मजदूर नेता अमित भटनागर ने बताया कि सभी मजदूर भाइयों ने देश के प्रधानमंत्री के नाम पर खून से मांग पत्र लिखा है। सभी ने मांग की है कि उनकी तीन बातें देश के प्रधानमंत्री तक न सिर्फ पहुंचाई जाएं बल्कि जल्द से जल्द उन पर अमल भी किया जाए। इसमें पहली मजदूरों का पारिश्रमिक बढ़ाकर ₹400 किया जाए। मनरेगा का भुगतान जल्द से जल्द मिले और मशीनों से हो रहे काम को बंद कराया जाए।



Source link