Chhatarpur News: कांग्रेस नेता प्रदीप टम्टा ने नरेंद्र मोदी पर साधा जमकर निशाना, कहा-राष्ट्र में शोषित,वंचित और पिछड़ा वर्ग के लिए कुछ नहीं

5
Chhatarpur News: कांग्रेस नेता प्रदीप टम्टा ने नरेंद्र मोदी पर साधा जमकर निशाना, कहा-राष्ट्र में शोषित,वंचित और पिछड़ा वर्ग के लिए कुछ नहीं


Chhatarpur News: कांग्रेस नेता प्रदीप टम्टा ने नरेंद्र मोदी पर साधा जमकर निशाना, कहा-राष्ट्र में शोषित,वंचित और पिछड़ा वर्ग के लिए कुछ नहीं

छतरपुर: जिले में कांग्रेस के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक एवं पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने BJP,RSS एवं नरेंद्र मोदी पर जमकर जुबानी हमला बोला है। प्रदीप टम्टा ने कहा कि BJP,RSS एवं नरेंद्र मोदी ने देश में केरोसीन का जहर डाल दिया है। जिसमे पूरा देश जल रहा है, और आज देश में गृह युद्ध जैसे हालात हैं।

दरअसल, कांग्रेस के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक एवं पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा छतरपुर दौरे पर थे। जहां उन्होंने BJP, RSS और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मणिपुर में हालत बद से बदतर है। लेकिन आज तक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक शब्द नहीं कहा। हरियाणा के नूह में आज क्या नहीं हो रहा है। देश की राजधानी से महज 40-50 किलोमीटर दूर ही है। बाबजूद इसके प्रधानमंत्री को न तो वहां जाने की फुरसत है और न ही वहां घट रही घटनाओं के लिए कुछ बोल रहे हैं।

मोदी और सरकारी एजेंसियों पर लगाया गंभीर आरोप
प्रदीप टम्टा ने कहा कि जिन्होंने दंगों में लोगों की जान बचाई उनके घर गिराए जा रहे हैं। मोदी और RSS का जहर लोगों के मन में इस कदर है की एक अर्ध सैनिक बल GRP के जवान ने धर्म विशेष के लोगों को चुन चुनकर मारा। देश के प्रधानमंत्री और रेल मंत्री ने न तो माफी मांगी और न ही कोई बयान दिया।
यह चिंगारी सालों पहले की है… किरेन रिजिजू ने मणिपुर के हालात पर क्‍यों कही यह बात?
राष्ट्र में शोषित,वंचित एवं पिछड़ा वर्ग के लिए कुछ नहीं
प्रदीप टम्टा ने हिंदू राष्ट्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज देश में सबसे ज्यादा हमला और मामले दलित पिछड़ा वर्ग के लोगों पर हो रहा है। BJP, RSS एवं मोदी जिस हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं, उस हिंदू राष्ट्र में दलित,शोषित एवं वंचित वर्ग के लिए कुछ भी नहीं है।



Source link