आन्ध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू ने की दुबारा वोटिंग कराने की मांग

186

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पत्र लिखकर मतदान में गड़बड़ी की बात कही है. चंद्रबाबू नायडू ने बताया कि 157 पोलिंग बूथों का EVM खराब है, जिसकी वजह से मतदाता वापस लौट गये. टीडीपी ने बताया है कि वोटर्स पोलिंग बूथ से बिना वोट डाले ही वापस लौट गये.

असल में चंद्रबाबू नायडू ने पत्र लिखकर शिकायत की है कि जिन केन्द्रों पर सुबह 9 बजकर 30 मिनट तक ईवीएम मशीन खराब थे, वहां से अधिकतर मतदाता वापस लौट गये, इसकी वजह से चुनाव आयोग को चाहिए कि दुबारा मतदान कराया जाय.

PMMODIy 1 -

मालूम हो कि आंध्र प्रदेश में लोकसभा तथा विधानसभा दोनों चुनाव साथ-साथ क्रियान्वयित किये जा रहे हैं. यहाँ पर लोकसभा की कुल 25 सीटों पर तथा विधानसभा की 175 सीटों पर मतदान जारी है, लेकिन ईवीएम में तकनीकी समस्या के कारण से मतदान में देरी हो गयी थी.

राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी गोपाल कृष्ण द्विवेदी ने तदेपल्ली में अपना वोट डालने के बाद बताया कि उनके पास तकरीबन 50 से अधिक ईवीएम मशीनों में समस्या की शिकायत आई है और तुरंत तकनीकी टीम को रवाना उनके कर दिया गया है.