Champions Trophy 2025: श्रीलंका और वेस्टइंडीज क्यों नहीं खेल रहे आईसीसी टूर्नामेंट, ये है इसके पीछे की वजह – News4Social

2
Champions Trophy 2025: श्रीलंका और वेस्टइंडीज क्यों नहीं खेल रहे आईसीसी टूर्नामेंट, ये है इसके पीछे की वजह – News4Social

Champions Trophy 2025: श्रीलंका और वेस्टइंडीज क्यों नहीं खेल रहे आईसीसी टूर्नामेंट, ये है इसके पीछे की वजह – News4Social

Image Source : GETTY
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला अब से कुछ ही घंटे बाद शुरू हो जाएगा। पहले मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने होंगी। चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें अफगानिस्तान और बांग्लादेश भी शामिल हैं,​ जिन्हें अलग अलग ग्रुप में रखा गया है, लेकिन अगर आपके मन में ये बात आ रही है कि श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें इसमें क्यों नहीं खेल रही हैं, तो ये खबर आपके ही लिए हैं। हम आपको विस्तार से बताएंगे कि श्रीलंका और वेस्टइंडीज की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ना खेलने की असली वजह क्या है। 

आठ टीमें ले रही हैं चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा

चैंपियंस ट्रॉफी के साथ ही पाकिस्तान में करीब 29 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की वापसी हो रही है। इससे पहले पाकिस्तान में साल 1996 का वनडे विश्व कप हुआ था। उसके बाद से किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को नहीं मिली। साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी भी करीब आठ साल बाद होने जा रही है, इसलिए इसको लेकर रोमांच बढ़ा हुआ है। इस बार जो आठ टीमें इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं, उसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान हैं। लेकिन इसमें श्रीलंका और वेस्टइंडीज का नाम नहीं है। जबकि ये दुनिया की बेहतरीन क्रिकेट टीमें मानी जाती हैं। 

वनडे विश्व कप के आधार पर ​किया जाता है टीमों का फैसला 

दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी में टॉप की 8 टीमें हिस्सा लेती हैं। ये आठ टीमें कौन सी होंगी, ये काफी कुछ इससे पहले खेले गए वनडे विश्व कप पर निर्भर करता है। इससे पहले साल 2023 में जो वनडे विश्व कप खेला गया था, उसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची थी। यानी चार टीमें तो यहीं से तय हो गईं। पाकिस्तान के पास इस टूर्नामेंट की मेजबानी है, लिहाजा उसकी एंट्री होस्ट के नाते हो गई। यानी अब तक पांच टीमें हो चुकी हैं। इसके अलावा अगर तीन और टीमों की बात करें तो उनका फैसला विश्व की अंक तालिका को देखकर लिया गया। 

श्रीलंका और वेस्टइंडीज का पत्ता हो गया साफ 

वनडे विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान की टीम छठे स्थान पर थी। इसके बाद इंग्लैंड ने नंबर सात पर अपने अभियान का समापन किया था। बांग्लादेश की टीम नंबर आठ पर जगह बनाने में कामयाब हुई थी। श्रीलंका ने भी वनडे विश्व कप 2023 खेला था, लेकिन टीम टॉप 8 में नहीं थी। श्रीलंका की टीम इस टूर्नामेंट में नंबर 9 पर थी। इसीलिए उसका पत्ता कट गया। बात अगर वेस्टइंडीज की करें तो वेस्टइंडीज तो वनडे विश्व कप 2023 के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाया था। अब आप समझ गए होंगे कि दुनिया की दो धाकड़ क्रिकेट टीम आखिर इस बार के चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा क्यों नहीं हैं। 

यह भी पढ़ें 

हरमनप्रीत कौर की बदशाहत खत्म, इस बल्लेबाज ने एक ही झटके में कर दिया पीछे

WPL Points Table: मुंबई ने एक ही जीत से लगा दी छलांग, RCB टॉप पर, इस टीम का नहीं खुला खाता

Latest Cricket News

देश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Breaking News News