केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. एक बार फिर रिजिजू चर्चा में हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
रिजिजू का खास अंदाज
दरअसल केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने DG BRO के साथ बॉर्डर एरिया की सड़कों, हाई-वे और अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इसके बाद वह भारतीय सेना (Indian Army) के अधिकारियों के बीच पहुंचे. यहां उन्होंने सैनिकों के सम्मान में गाना गाया. ये वीडियो किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा है, ‘मैं एक गायक नहीं हूं, लेकिन मैं गर्व से हमारे बहादुर जवानों के लिए गा रहा हूं! डीजी बीआरओ के साथ सड़कों और अन्य बुनियादी ढांचे को देखने के लिए सीमा के दौरे के बाद भारतीय सेना के 62 इंजीनियर रेजिमेंट के कर्मियों के साथ मेरी एक यादगार शाम रही.’
I’m not a singer but I proudly sang for our brave jawans!
I had a memorable evening with the personnel of 62 Engineer Regiment of Indian Army after a visit to border to see roads and other infrastructure with DG BRO. pic.twitter.com/zLZNC4o2MF— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) February 8, 2021