CBSE 10वीं-12वीं एग्जाम रिजल्ट जल्द, 44 लाख स्टूडेंट्स को इंतजार: 10 से 15 मई के बीच जारी हो सकता है; मार्क्स फीडिंग का चल रहा काम – Ajmer News

1
CBSE 10वीं-12वीं एग्जाम रिजल्ट जल्द, 44 लाख स्टूडेंट्स को इंतजार:  10 से 15 मई के बीच जारी हो सकता है; मार्क्स फीडिंग का चल रहा काम – Ajmer News

CBSE 10वीं-12वीं एग्जाम रिजल्ट जल्द, 44 लाख स्टूडेंट्स को इंतजार: 10 से 15 मई के बीच जारी हो सकता है; मार्क्स फीडिंग का चल रहा काम – Ajmer News

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से 10वीं और 12वीं का रिजल्ट इसी माह के दूसरे सप्ताह में घोषित किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार- कॉपी के मूल्यांकन का काम पूरा हो गया है। अभी मार्क्स फीडिंग का काम चल रहा है। इसके बाद परिणाम की कमेटी समीक

.

अजमेर रीजन में राजस्थान के साथ गुजरात स्टेट शामिल है। यहां पर पौने तीन लाख स्टूडेंट्स हैं। पिछले साल 12वीं में अजमेर रीजन का रिजल्ट 89.53% और देश भर में अजमेर का 10वां स्थान रहा। 10वीं में अजमेर रीजन का रिजल्ट 97.10% व देश भर में अजमेर का पांचवां स्थान रहा।

सीबीएसई की ओर से परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई थीं। 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च, वहीं 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल को समाप्त हुई। देश भर में 16 रीजन है और इसमें करीब 44 लाख स्टूडेंट्स शामिल हैं।

देश भर में अजमेर सहित 16 रीजन हैं। अजमेर में राजस्थान व गुजरात स्टेट है।

CBSE : पिछले तीन साल में ये रहे रिजल्ट

  • साल 2022 12वीं एग्जाम : अजमेर रीजन का रिजल्ट 96.01% , देश भर में अजमेर का छठा स्थान , 10वीं एग्जाम :.अजमेर रीजन का रिजल्ट 98.14%, देश भर में अजमेर का चौथा स्थान
  • साल 2023 – 12वीं एग्जाम : अजमेर रीजन का रिजल्ट 89.27% , देश भर में अजमेर का 7वां स्थान, 10वीं एग्जाम : अजमेर रीजन का रिजल्ट 97.27%, देश भर में अजमेर का चौथा स्थान
  • साल 2024 – 12वीं एग्जाम: अजमेर रीजन का रिजल्ट 89.53%, देश भर में अजमेर का 10वां स्थान, 10वीं एग्जाम : अजमेर रीजन का रिजल्ट 97.10%, देश भर में अजमेर का पांचवां स्थान

पिछले साल 2024 में कितने दिन बाद घोषित हुए रिजल्ट

  • 12वीं के एग्जाम 2 अप्रैल को खत्म हुए और 13 मई को रिजल्ट घोषित किया, इसमें 41 दिन लगे।
  • 10वीं के एग्जाम 13 मार्च को खत्म हुए और 13 मई को रिजल्ट घोषित किया, इसमें 61 दिन लगे।

CBSE के रिजल्ट पिछले सालों में कितने दिनों में घोषित हुए…

10वीं की तारीखें

साल

एग्जाम की लास्ट डेट

रिजल्ट

समय लगा

2018

4 अप्रैल

29 मई

44 दिन

2019

29 मार्च

4 मई

37 दिन

2020

एग्जाम कैंसिल

15 जुलाई

2021

एग्जाम कैंसिल

3 अगस्त

2022

दो टर्म में एग्जाम हुए

टर्म 1: नवंबर-दिसंबर

टर्म 2: 24 मई

11 जुलाई

48 दिन

2023

21 मार्च

12 मई

51 दिन

12वीं की तारीख

साल

एग्जाम की लास्ट डेट

रिजल्ट

समय लगा

2018

12 अप्रैल

26 मई

43 दिन

2019

02 अप्रैल

2 मई

28 दिन

2020

एग्जाम कैंसिल

13 जुलाई

2021

एग्जाम कैंसिल

30 जुलाई

2022

दो टर्म में एग्जाम हुए

टर्म 1: नवंबर-दिसंबर

टर्म 2: 15 जून

22 जुलाई

38 दिन

2023

5 अप्रैल

12 मई

37 दिन

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

  • CBSE की ऑफिशल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
  • CBSE बोर्ड रिजल्ट 2025 पर क्लिक करें।
  • अब रोल नंबर और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर सब्मिट करें।
  • अपना रिजल्ट देखें और इसे डाउनलोड कर लें।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News