Cannes में बजा देश का डंका, आर माधवन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने यूं बढ़ाया देश का मान

221
Cannes में बजा देश का डंका, आर माधवन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने यूं बढ़ाया देश का मान


Cannes में बजा देश का डंका, आर माधवन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने यूं बढ़ाया देश का मान

कान फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes Film Festival 2022) का आगाज हो चुका है। 17 मई से शुरू हुए इस महोत्सव में भारत से भी कई सुपरस्टार्स ने रेड कार्पेट पर शिरकत की। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जहां जूरी मेंबर के रूप में शामिल हुईं। वहीं आर माधवन (R Madhavan), रिक्की तेज ( Ricky Kej), वाणी त्रिपाणी (Vani Tripathi), प्रसून जोशी (Prasoon Joshi), अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur), नवाजुद्दीन सिद्धीकी और शेखर कपूर (Nawazuddin Siddiqui and Shekhar Kapur) ने भी 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत को रिप्रेंज किया और चार-चांद लगाए। खुद इसकी तस्वीरें केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट की है, जो अब चारों तरफ शेयर हो रही हैं। यह फेस्टिवल भारतीय सिनेमा के लिए किसी जीत के जश्न से कम नहीं है। क्योंकि ‘मार्चे डू फिल्म्स’ यानी कान फिल्म फेस्टिवल में भारत को पहले ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ के तौर पर चुना गया है।

फेस्टिवल के शुरुआती दिन इनॉगरेशन के मौके पर ट्रेडिशनल आउटफिट्स में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बॉलिवुड हस्तियों के साथ जलवा बिखेरा। इनके अलावा ये फिल्म फेस्टिवल दीपिका के साथ-साथ आर माधवन के लिए भी बहुत स्पेशल है। वह अपना डायरेक्शनल डेब्यू बड़े पैमाने पर कर रहे हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ (Rocketry: The Nambi Effect) का कान्स फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर होने जा रहा है। इसी वजह से वह इस बड़े मंच से भारत को रिप्रेजेंट कर रहे हैं। अनुराग ठाकुर ने सभी कलाकारों के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘ऐतिहासिक पल जब भारत को कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहला ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ मिला। अब वह ग्लोबल फिल्ममेकर्स के लिए कंटेंट हब और पसंदीदा पोस्ट प्रोडक्शन हब के तौर पर दुनिया के सामने आने के लिए तैयार है।’

Cannes Film Festival में Akshay Kumar समेत ये स्टार्स रेड कारपेट पर बिखरेंगे जलवा, Deepika Padukone बनेंगी जज

Aishwarya Rai 20 years old Cannes Story: 20 साल पहले जब पहली बार Cannes गईं ऐश्वर्या राय, हुआ था कुछ ऐसा, जिसे कभी नहीं भुला पाईं ऐक्ट्रेस
इस दिन होगा आर माधवन की फिल्म का प्रीमियर
बता दें कि आर माधवन की फिल्म, जो इस फेस्टिवल में प्रीमियर हो रही है, उसे ऐक्टर ने ही लिखा है, डायरेक्ट किया है और प्रड्यूस भी खुद किया है। वह अपनी ‘रॉकेट्री: द नांबी’ की इफेक्ट टीम के साथ 17 मई को कान्स पहुंच चुके हैं। इस फिल्म का प्रीमियर 19 मई को कान्स फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा। यह फिल्म सभी भारतीयों के लिए एक गर्व की बात होगी।

‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ में जूरी पैनल में दीपिका पादुकोण ने बढ़ाई देश की शान, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इन भारतीय फिल्मों का भी होगा कान में प्रीमियर
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने पांच और फिल्मों का सेलेक्शन किया है। इसमें निखिल महाजन की मराठी भाषी फिल्म ‘गोदावरी’, शंकर श्रीकुमार की ‘अल्फा बीटा गामा’, बिस्वजीत बोरा की ‘बूम्बा राइड’, अचल मिश्रा की ‘धुइन’ और जयराज की ‘ट्री फुल ऑफ पैरट्स’ शामिल हैं। ये सभी फिल्में कान फिल्म महोत्सव में दिखायी जाएंगी।



Source link