कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पत्नी को किस करते पोस्ट की तस्वीर, आई कॉमेंट की बाढ़
हाइलाइट्स:
- कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपनी शादी की 16वीं वर्षगांठ को अनोखे अंदाज में मनाया
- पीएम ट्रूडो ने अपनी पत्नी सोफी के साथ किस करते फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है
- इस तस्वीर के साथ ट्रूडो ने लिखा कि मेरा प्यार आपको शादी की वर्षगांठ की बहुत-बहुत बधाई
टोरंटो
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपनी शादी की 16वीं वर्षगांठ को बहुत अनोखे अंदाज में मनाया है। पीएम ट्रूडो ने अपनी पत्नी सोफी के साथ किस करते फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ ट्रूडो ने लिखा कि मेरा प्यार आपको शादी की वर्षगांठ की बहुत-बहुत बधाई। मेरी तरफ से कामना है कि आपका प्रत्येक दिन रोमांच से भरा हो। सोफी मैं आपको बहुत प्यार करता हूं।
कनाडाई पीएम की तस्वीर पर खबर लिखने तक एक हजार से ज्यादा कॉमेंट आ चुके हैं। वहीं उनके ट्वीट को एक हजार से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं और करीब 18 हजार लोग लाइक कर चुके हैं। जीवन के 49 बसंत देख चुके जस्टिन ट्रूडो और 46 वर्षीय उनकी पत्नी सोफी की यह बेहद खूबसूरत जोड़ी पहली बार बचपन में कनाडा के मोंट्रियल शहर में मिली थी। यहां पर सोफी जस्टिन ट्रूडो के छोटे भाई की क्लास में पढ़ती थीं।
वर्ष 2005 में ट्रूडो ने मोंट्रियल में सोफी से शादी कर ली
वर्ष 2003 में दोनों की एक बार फिर से एक चैरिटी कार्यक्रम में मुलाकात हुई। इसके कुछ समय बाद ही उन्होंने डेटिंग शुरू कर दिया। अंतत: 2005 में ट्रूडो ने मोंट्रियल में सोफी से शादी कर ली। शादी के बाद इस कपल के तीन बच्चे हुए हैं। ट्रूडो शादी के इतने साल बीत जाने के बाद भी अक्सर सोफी के साथ अपने अटूट प्रेम का इजहार सोशल मीडिया पर करते रहते हैं।
सोफी पेशे से टीवी एंकर रह चुकी हैं। वह अब चैरिटी कार्यक्रम करती रहती हैं। वह खासतौर पर महिलाओं और बच्चों के मुद्दे पर काम करती हैं। उन्होंने पिछले दिनों एक गाना भी गाया था जिसकी काफी तारीफ हुई थी। सोफी ने बताया कि वह बचपन में पढ़ने में काफी अच्छी थीं और बहुत जल्दी लोगों को अपना दोस्त बना लेती थीं। उन्हें खेल भी बहुत पसंद था।
यह भी पढ़ें: कोरोना: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हरकत में आए राज्य, अनाथ हुए बच्चों को कहीं पेंशन तो कहीं मुआवजे की घोषणा
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc