क्या अरविंद केजरीवाल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन सकते हैं या नहीं?

662
अरविद केजरीवाल
अरविद केजरीवाल

क्या अरविंद केजरीवाल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन सकते हैं या नहीं ? ( Can Arvind Kejriwal become the Chief Minister of Uttar Pradesh or not? )

उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 की शुरूआत में होने वाले हैं. जिसके लिए सभी पार्टियां अपनी तरफ से चुनाव जितने की तैयारी कर रही हैं. उत्तरप्रदेश में चुनाव के मद्देनजर पार्टियों की सक्रियता नजर भी आ रही है. इस बार उत्तरप्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पहली बार उत्तरप्रदेश का विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए आम आदमी पार्टी ने भी अपनी कमर कस ली है. आम आदमी पार्टी लगभग पीछले एक साल से इसकी तैयारी भी कर रही है. इसी कारण सभी के मन में एक सवाल भी आता है कि क्या अरविंद केजरीवाल उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री बन सकते हैं. इस पोस्ट में इसी सवाल का जवाब जानते हैं.

अरविंद केजरीवाल

वर्तमान में उत्तरप्रदेश में आम आदमी पार्टी की स्थिति-

उत्तरप्रदेश की राजनीति का आम आदमी पार्टी के पास ज्यादा अनुभव नहीं है. आम आदमी पार्टी ने उत्तरप्रदेश में अभी तक कोई भी विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ा है. लेकिन अभी हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जरूर भाग लिया था. जिसके नतीजे पार्टी के लिए संतोषजनक थे. आम आदमी पार्टी के उत्तरप्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह की माने तो, यूपी की राजनीति में शून्य से शुरू हुई पार्टी का सफर अब प्रदेश में चौथे बड़े दल के रूप में तब्दील हो गया है. उनकी इस दलील के पीछे का कारण यह है कि यूपी में हुए पंचायत चुनाव में पार्टी चौथे नंबर पर काबिज होने में सफल रही.

सभाजीत सिंह

कितनी सीटों पर चुनाव लडेगी और किसे मिल सकता है टिकट-

सभाजीत से ने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी अपने लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्यों को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाएगी और वहीं जो निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य इस बीच पार्टी में शामिल होंगे उन्हें भी विधानसभा का टिकट देने पर गंभीरता से विचार किया जाएगा. इसके साथ ही अभी तक पार्टी की तरफ से पक्का नहीं किया गया है कि कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. यह फैसला टिकट वितरण के समय होने की संभावना है. लेकिन अभी पार्टी सभी सीटों को लेकर तैयारी कर रही है.

अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन सकते हैं या नहीं-

राजनीति के बारें में पहले से कोई भी अनुमान लगाना संभव नहीं होता है. राजनीति के बारे में कहा जाता है कि चुनाव में एक रात पहले भी पूरा का पूरा चुनाव पलट सकता है. इसलिए अभी यह कह पाना की अरविंद केजरीवाल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन सकते हैं या नहीं सही नहीं होगा. अगर आम आदमी पार्टी की उत्तरप्रदेश में अनुभव की कमी की बात करें, तो इससे पहले दिल्ली में हुए चुनाव में भी आम आदमी पार्टी ने अपने पहले ही चुनाव में जीत हासिल की तथा अरविंद केजरिवाल को मुख्यमंत्री चुना गया.

यह भी पढ़ें: उत्तरप्रदेश की राजनीति में दलितों की कैसी भूमिका है ?

इसके साथ ही एक बात का और भी ध्यान रखना जरूरी है कि यदि मान लो उत्तरप्रदेश चुनाव में आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री बनता है, तो इसमें भी यह नहीं कहा जा सकता है कि अरविंद केजरीवाल ही वो मुख्यमंत्री होगें क्योंकि इसके लिए उन्हे दिल्ली का मुख्यमंत्री पद छोड़ना होगा.

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.