KYC वेरिफिकेशन के लिए आ रहे हैं कॉल और मैसेज तो हो जाएं सावधान, वर्ना खाली हो जाएगा आपका बैंक खाता
टेक्नोलॉजी के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से फ्रॉड केसेस भी बढ़ रहे हैं। जालसाज अलग-अलग तरीके से ठगी करने की फ़िराक में रहे हैं। अब धोखाधड़ी करने वाले एक नए तरीके से लोगों के साथ फ्रॉड कर रहे हैं। ये नया तरीका केवाईसी वेरिफिकेशन से जुड़ा है। KYC से जुड़े फ्रॉड से लोगों को बचाने के लिए गृह मंत्रालय सोशल साइबर विंग साइबर दोस्त ने अलर्ट जारी किया है। मंत्रालय ने देश के लोगों को इस फ्रॉड से सावधान रहने के लिए कहा है कि अगर आप इस फ्रॉड में फंस जाते हैं तो आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। आइए आपको बताते हैं कि सरकार ने इस फ्रॉड से बचने के लिए क्या-क्या उपाय सुझाएं हैं।
>> सरकार के सोशल साइबर विंग साइबर दोस्त ने ट्वीट कर कहा है कि धोखाधड़ी करने वाले SMS और केवाईसी वेरिफिकेशन के लिए आ रही कॉल से सावधान रहें।
>> इसके साथ ही SMS या कॉल पर अपनी कोई निजी जानकारी शेयर नहीं करें।
>> अगर आपको कोई भी SMS प्राप्त होता है, जो बताता है कि कोवाईसी पूरा नहीं होने की वजह से आपका बैंक अकाउंट बंद हो जाएगा। इस स्थिति में सबसे पहले बैंक के ऑफिशियल नंबर पर संपर्क कर के इस बारे में पता करें। किसी भी तरह की जानकारी फोन या SMS में नहीं दें।
>> KYC सिर्फ अधिकृत केवाईसी प्वाइंट या ऑथोराइजड रेप्रेसेंतेतिव द्वारा ही किया जाता है।
>> अपने फोन या लैपटॉप पर कभी भी क्विक सपोर्ट, Anydesk या TeamViewer ऐप को डाउनलोड नहीं करें।
>> ऐसे ऐप के जरिए धोखेबाज आपका रिमोट एक्सेस आपके आपके पिन, ओटीपी, बैंक खाते से जुड़ी अन्य डिटेल्स चुरा लेते हैं। जिसके बाद आप वित्तीय धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं और ठग आपका अकाउंट खाली कर सकते हैं।
इन सेफ्टी टिप्स का रखें ध्यान
>> ओटीपी किसी के साथ शेयर न करें।
>> रिमोट एक्सेस एप्लीकेशंस को नजरअंदाज करें।
>> अजनबी लोगों को अपने आधार कार्ड की कॉपी न दें।
>> बैंक अकाउंट के साथ अपनी ताजा कॉन्टैक्ट डिटेल्स अपडेट रखें।
>> समय-समय पर इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड बदलते रहें।
>> मोबाइल और गोपनीय डेटा किसी के साथ शेयर न करें।
>> किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले सोच-विचार कर लें।
यह भी पढ़ें: Income Tax New Website: इनकम टैक्स की नई वेबसाइट में लोचे पर लोचा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्विटर पर ही ले ली नीलेकणि की ‘क्लास’
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.