California murder: स्तब्ध, विदेश मंत्री कराएं जांच…कैलिफोर्निया में भारतीय परिवार की हत्या पर उबला पंजाब

150
California murder: स्तब्ध, विदेश मंत्री कराएं जांच…कैलिफोर्निया में भारतीय परिवार की हत्या पर उबला पंजाब

California murder: स्तब्ध, विदेश मंत्री कराएं जांच…कैलिफोर्निया में भारतीय परिवार की हत्या पर उबला पंजाब

चंडीगढ़: अमेरिका के कैलिफोर्निया में जिस सिख परिवार के सदस्यों का अपहरण कर लिया गया था, अब उनकी हत्या किए जाने की खबर आई है। इनमें एक आठ साल की बच्ची भी शामिल है। सोमवार को इस परिवार का अपहरण किया गया था और इनकी गाड़ी बीच रास्ते पर जली मिली थी। पुलिस के अनुसार, बरामद शव 8 महीने की आरोही ढेरी, उसकी 27 वर्षीय मां जसलीन कौर, 36 वर्षीय पिता जसदीप सिंह और 39 वर्षीय चाचा अमनदीप सिंह के हैं। इस घटना पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने दुख जाहिर किया है।

पुलिस ने इस परिवार के अपहरण के बाद एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था। संदिग्ध इस परिवार के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर रहा था। आरोपी ने सुसाइड भी करने की कोशिश की थी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस संदिग्ध ने पुलिस को कुछ भी नहीं बताया। जांच जारी ही थी कि एक जगह पुलिस को परिवार के सदस्यों की लाश मिलने की खबर मिली। इसके बाद एक बगीचे से शवों को बरामद किया गया। कहा जा रहा है कि इस परिवार को बंदूक की नोक पर किडनैप किया गया था। जब उनका अपहरण किया गया तब उनके साथ वो आठ साल की बच्ची भी थी, जिसकी लाश भी अन्य सदस्यों के साथ बरामद की गई है।

कुछ ही दिन पहले अमेरिका से लौटे थे माता-पिता
परिवार मूल रूप से पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला था। मृतक के माता-पिता पंजाब में ही रहते हैं। हाल ही में वे अमेरिका से लौटे थे और तीर्थयात्रा के लिए उत्तराखंड निकल गए थे। जैसे ही बेटे के अपहरण की खबर उन्हें मिली थी, वो यात्रा छोड़ वापस लौट गए और अमेरिका के लिए रवाना हो गए।

चचेरे भाई बोले- हम भी शॉक
चरणजीत सिंह ने बताया कि हत्याकांड में मारे गए जसदीप सिंह उनके चचेरे भाई थे और 16-17 साल तक अमेरिका में अच्छी तरह से रहे। वहां उनका ट्रांसपोर्ट का कारोबार था। हमें आज पता चला कि उनके शव कैलिफोर्निया के खेत में बरामद हुए हैं। घटना 3 अक्टूबर रात को हुई (भारतीय समय के अनुसार)। पुलिस जांच कर रही है।

भगवंत मान ने विदेश मंत्री से की अपील
इधर घटना पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्विट कीया, ‘California में 4 भारतीयों के अपहरण और हत्या की खबर आई, जिसमें 8 महीने की बच्ची का भी कत्ल हुआ है। यह खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। मैं पीड़ितों के परिवारों के साथ दुख साझा करता हूं… साथ ही केंद्रीय विदेश मंत्री जयशंकर से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की अपील करता हूं।’

कैप्टन अमरिंदर ने जताया शोक
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घटना पर दुख जाहिर किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘कैलिफोर्निया में अगवा की गई 8 महीने की बच्ची समेत 4 लोगों की हत्या की खबर से स्तब्ध हूं। मेरा दिल भारत में शोक संतप्त परिवार और रिश्तेदारों के साथ है। आशा है दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।’

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News