Bushra Bibi: इमरान खान को बचाने के लिए मुर्गे जला रहीं ‘पीर’ बुशरा बीबी, जानें हिंदुस्‍तान से कनेक्‍शन

125
Bushra Bibi: इमरान खान को बचाने के लिए मुर्गे जला रहीं ‘पीर’ बुशरा बीबी, जानें हिंदुस्‍तान से कनेक्‍शन

Bushra Bibi: इमरान खान को बचाने के लिए मुर्गे जला रहीं ‘पीर’ बुशरा बीबी, जानें हिंदुस्‍तान से कनेक्‍शन

इस्‍लामाबाद
पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी कुर्सी को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा दी है। एक तरफ इमरान खान लगातार रैलियां करके विपक्ष और सेना पर दबाव बना रहे हैं, वहीं उनकी तीसरी पत्‍नी बुशरा बीबी पर काला जादू करने के आरोप लग रहे हैं। विपक्ष का आरोप है कि खुद को पीर बताने वाली बुशरा बीबी इमरान खान के घर बनी गाला में मुर्गे जलाकर जिन्‍नों को खुश कर रही हैं। इमरान खान की पार्टी में ‘गॉडमदर’ का दर्जा रखने वाली बुशरा बीबी ऊर्फ पिंकी पीर पर विपक्ष ने 3 अरब रुपये का घूस लेने का आरोप लगाया है। आइए जानते हैं कौन हैं बुशरा बीबी और हिंदुस्‍तान से क्‍या है उनका नाता…

साल 2019 में इमरान खान संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा की बैठक में कश्‍मीर पर एक बेहद जहरीला भाषण देकर न्‍यूयॉर्क से लौटे थे। भारत ने उसी समय कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 को खत्‍म कर दिया था। इमरान के पाकिस्‍तान लौटने पर पीटीआई समर्थकों ने हीरो की तरह से उनका स्‍वागत किया। पाकिस्‍तान की सरजमीं पर कदम रखते ही अपने पहले बयान में इमरान खान ने कहा, ‘मैं बुशरा बीबी को धन्‍यवाद देना चाहता हूं क्‍योंकि उन्‍होंने संयुक्‍त राष्‍ट्र में कश्‍मीर पर मेरे भाषण के लिए बहुत प्रार्थना की।’
Imran Khan News: पाकिस्तानी संसद में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश, 31 मार्च को होगा आखिरी फैसला!
बुशरा बीबी इमरान खान की आध्‍यात्मिक गाइड
जी हां, बुशरा बीबी पाकिस्‍तान की एक सामान्‍य प्रथम महिला नहीं हैं। बुशरा बीबी इमरान खान की आध्‍यात्मिक गाइड हैं और राजनीतिक घटनाक्रम से लेकर विदेशी मामले तक में पाकिस्‍तानी पीएम उनसे सलाह लेते हैं। उन्‍हीं की सलाह पर इमरान खान फैसले लेते हैं। इमरान खान ने साल 2018 में बुशरा बीबी से निकाह किया था। वह पहली प्रथम महिला हैं जो सख्‍त पर्दा रखती हैं और दुनिया के सामने नहीं आती हैं। इमरान खान अभी कुर्सी बचाने के लिए जूझ रहे हैं और कोई नहीं जानता है कि बुशरा बीबी ने उन्‍हें क्‍या सलाह दी है।

पाकिस्‍तान में अंदरखाने में अक्‍सर यह चर्चा रहती है कि बुशरा बीबी के कहने पर ही पाकिस्‍तान में उच्‍च स्‍तर पर नौकरशाही की नियुक्ति की जाती है। कहा जाता है कि बुशरा बीबी यह बताती हैं कि कौन सा अधिकारी उनके पति के लिए खतरा होगा और कौन मददगार साबित होगा। ताजा विवाद में भी बुशरा बीबी की खूब चर्चा हो रही है। पाकिस्‍तान में प्रधानमंत्री पद की रेस में आगे चल रहे शाहबाज शरीफ ने दावा किया है कि कई टन मुर्गे का मांस इमरान खान के घर बनी गाला में जलाया जा रहा है ताकि बुरी नजर से उसे दूर किया जा सके।

bushra bibi imran khan

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बुशरा बीवी के इशारे पर चल रहे

बुशरा ने देखा था इमरान खान के पीएम बनने का सपना
नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने खुलकर कहा था, ‘हम जानते हैं कि बनीगाला में जादूटोना चल रहा है ताकि इमरान खान की सरकार को बचाई जा सके लेकिन यह उनकी मदद नहीं करेगा।’ मरियम ने यह भी आरोप लगाया है कि बुशरा बीबी और इमरान खान ने मिलकर 3 अरब पाकिस्‍तानी रुपये का घूस लिया है। कहा जाता है कि बुशरा बीबी ने इमरान को लेकर कई राजनीतिक भविष्‍यवाणियां की थीं जो सच साबित हुईं। इसके बाद इमरान उनकी तरफ आकर्षित हुए। बुशरा बीबी के बारे में कहा जाता है कि उनके पूर्वज हिंदू थे।

बुशरा बीबी 12वीं सदी के सूफी संत बाबा फरीद की मानने वाली हैं। वह पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत के एक गांव में रहती थीं। बुशरा के पहली शादी से 5 बच्‍चे भी हैं। इमरान खान अक्‍सर बाबा फरीद की दरगाह पर जाते थे और यहीं पर उनका मेलजोल बुशरा के परिवार से बढ़ा। बुशरा के बारे में कहा जाता है कि वह एक सूफी विद्वान हैं। इमरान ने उनसे हर राजनीतिक फैसले पर राय ली जो सच साबित हुई। कहा जाता है कि पिंकी पीर ने यह सपना देखा था कि अगर इमरान खान उनके परिवार में शादी करते हैं तो प्रधानमंत्री बनेंगे। पिंकी पीर ने इमरान की शादी पहले अपनी बहन, फिर उसकी बेटी से करनी चाही लेकिन इमरान खान तैयार नहीं हुए।
Pakistan Political Updates: इमरान खान ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री को किया कुर्बान, बागी PML-Q को दिया ऑफर
सतलज घाटी में राजपूतों की एक मुख्‍य बिरादरी से बुशरा का ताल्‍लुक
इमरान खान का दावा है कि शादी के पहले तक उन्‍होंने बुशरा बीबी का चेहरा नहीं देखा था। पाकिस्‍तान में दावा किया जाता है कि बुशरा बीबी दो जिन्‍नों से बात करती हैं। बुशरा बीबी से अगर कोई सलाह लेने आता है तो वह उन्‍हें सलाह लेने के बदले में दो टब भरकर पका हुआ मांस देता है। यह मांस बुशरा बीबी के दो जिन्‍नों को कथित रूप से दिया जाता है। इस दावे की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। बुशरा बीबी का हिंदुस्‍तान से करीबी नाता रहा है। बुशरा लोकप्रिय वत्‍तू खानदान से आती हैं जो सतलज घाटी में राजपूतों की एक मुख्‍य बिरादरी थी। ये राजपूत भट्टी से नजदीकी रूप से जुड़े हुए थे।

वत्‍तू समुदाय के लोगों का बाबा फरीद ने धर्म परिवर्तन कराया था और उन्‍हें इस्‍लाम की दीक्षा दी थी। यह धर्म परिवर्तन 14वीं सदी में फिरोज शाह तुगलक के कार्यकाल में हुआ था। रोचक बात यह है कि बहावलपुर का वत्‍तू समुदाय दावा करता है कि वह वत्‍तू का वंशज है जो जैसलमेर के संस्‍थापक राजा के 8वें वंशज थे। इमरान से शादी के बाद आज बुशरा बीबी की स्थिति पार्टी में एक ‘गॉडमदर’ जैसी हो गई है और उनके इशारे पर फैसले होते हैं।



Source link