Burhanpur News: ‘प्रयागराज में उनकी आखिरी लोकेशन मिली’… एक महीने से लापता एसएसबी जवान की पत्नी की गुहार

19
Burhanpur News: ‘प्रयागराज में उनकी आखिरी लोकेशन मिली’… एक महीने से लापता एसएसबी जवान की पत्नी की गुहार

Burhanpur News: ‘प्रयागराज में उनकी आखिरी लोकेशन मिली’… एक महीने से लापता एसएसबी जवान की पत्नी की गुहार

बुरहानपुर: एसएसबी में तैनात एक जवान प्रयागराज से लापता है। जवान की पत्नी ढूंढने के लिए पुलिस से गुहार लगा रही है। एक महीने से लापाता पति का कोई सुराग नहीं मिला है। इसके बाद से पत्नी लगातार दर-दर की ठोकरे खा रही है। दरअसल, बुरहानपुर के जसपाल दर्शिमा सिलीगुड़ी रानी गंगा, पश्चिम बंगाल में जीडी कांस्टेबल के पद पर पदस्थ थे। वह एक अप्रैल को बुरहानपुर जिले की घटना तहसील स्थित तुकाईथर्ड गांव से पत्नी को ड्यूटी जाने बोलकर निकले थे। तीन मई तक जवान ड्यूटी पर नहीं पहुंचा है।
जवान की पत्नी बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार के पास पहुंची है। एसपी के सामने उसने अपनी पीड़ा शेयर की है। टीबी बीमारी की वजह से वह तीन-चार महीने से अपने गांव में रह रहा था। इलाज के छह महीने पूरे होने पर उसके पास ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए फोन आया। एक अप्रैल को वह ड्यूटी जाने के लिए अपने घर से निकल गया लेकिन आज तक वहां नहीं पहुंचा है।

जवान की पत्नी मनीषा ने बताया कि मेरे पति जसपाल एक माह पूर्व 1 अप्रैल को घर से निकले थे। वह सशस्त्र सैनिक बल सिलीगुड़ी रानी गंगा पश्चिम बंगाल में पदस्थ हैं। उन्हें लंबे समय से टीबी की बीमारी थी। इलाज के लिए वह छुट्टी पर बुरहानपुर आए थे। ट्रीटमेंट पूरा होने पर ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए फोन आया था। दो अप्रैल को वह खंडवा रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठे थे। प्रयागराज तक उनसे मेरी 3 तारीख तक बात हुई।

उन्होंने बताया था कि प्रयागराज में कुछ यात्रियों से सीट पर बैठने को लेकर उनका विवाद हो गया था। इसके बाद मैंने अपने पति को पुलिस से मदद लेने को कहा था। इसके बाद हमारी बात बंद हो गई। कुछ देर बाद उनका फोन बंद हो गया। तब से अब तक फोन बंद आ रहा है। उनका कोई पता नहीं चल रहा है। फोन की आखिरी लोकेशन प्रयागराज आ रही है। जवान की पत्नी मनीषा ने इसकी शिकायत प्रयागराज और बुरहानपुर में की है।

एसएसबी के अफसर भी कर रहे तलाश
पश्चिम बंगाल में एसएसबी अफसरों को इस पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया है। उनकी ओर से भी एक टीम का गठन किया गया ह। जसपाल सर्दीमां का पता नहीं चला पाया है। उसे सीसीटीवी में आखरी बार प्रयागराज में देखा गया। उसके आगे नहीं दिखा है। पत्नी मनीषा ने इसकी शिकायत खकनार थाने में भी की है।
बुधवार को एसपी राहुल कुमार लोढ़ा से पति को ढूंढने की गुहार लगाई है। सैनिक और उसकी पत्नी के दो बेटे हैं। एक बेटा 6 साल का है तो वहीं दूसरा बेटा 3 माह का है। इस पूरे मामले में बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार ने कहा कि गुमशुदगी दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। हमें सूचना मिली है कि सैनिक की पत्नी ने शिकायत की थी कि उसका पति लापता है। खंडवा में ट्रेन में बैठा था गुमशुदगी दर्ज की है। पत्नी बुरहानपुर में रहती है इसलिए यही गुमशुदगी दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच होने के बाद पूरे मामला स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पुलिस और परिवार दोनों ही सैनिक के इंतजार में है।
इसे भी पढ़ें
Burhanpur Crime News: ससुर ने बहू की हत्या की, 18 पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार… बुरहानपुर की बड़ी खबरें जानें

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News