BSEB Result: मोतिहारी की तनु आर्ट्स में बनीं जिला टॉपर, यूट्यूब से पढ़ाई कर राज्य में हासिल किया 5वां स्थान

10
BSEB Result: मोतिहारी की तनु आर्ट्स में बनीं जिला टॉपर, यूट्यूब से पढ़ाई कर राज्य में हासिल किया 5वां स्थान

BSEB Result: मोतिहारी की तनु आर्ट्स में बनीं जिला टॉपर, यूट्यूब से पढ़ाई कर राज्य में हासिल किया 5वां स्थान

‘मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है। पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है’। इस कहावत को मोतिहारी के घोड़ासहन प्रखंड की तनु कुमारी ने सच कर दिखाया है। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में कला संकाय (आर्ट्स) में पूरे बिहार में पांचवां स्थान प्राप्त कर उन्होंने जिले का नाम रोशन किया है। तनु को परीक्षा में 468 अंक (94.4%) मिले हैं, जिससे वे मोतिहारी जिला की टॉपर बनी हैं। बिना किसी कोचिंग के, सिर्फ सेल्फ स्टडी और यूट्यूब वीडियो की मदद से पढ़ाई करके उन्होंने यह शानदार सफलता हासिल की है।

Trending Videos

यह भी पढ़ें- Bihar Board:इंटर स्टेट टॉपर प्रिया जायसवाल छोटे से स्कूल की छात्रा हैं; जानें, कैसे हासिल किया अव्वल स्थान

 

किसान परिवार की तनु ने किया बड़ा कमाल

मोतिहारी जिले के घोड़ासहन प्रखंड अंतर्गत बगही भेलवा पंचायत निवासी तनु कुमारी का सफर संघर्ष और मेहनत से भरा रहा है। उनके पिता मणिभूषण सिंह एक साधारण किसान हैं और माता सुनीता देवी गृहिणी हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद, तनु ने राजकीय गांधी उच्च विद्यालय भेलवा से पढ़ाई की और पूरे बिहार में अपनी प्रतिभा साबित की। तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी तनु हमेशा से पढ़ाई में मेधावी रही हैं। मैट्रिक परीक्षा में भी उन्होंने 414 अंक लाकर प्रखंड टॉपर बनने का गौरव हासिल किया था।

 

यूट्यूब बना पढ़ाई का सहारा, बिना कोचिंग की तैयारी

तनु ने बताया कि उनकी यह सफलता किसी महंगी कोचिंग या ट्यूटर की वजह से नहीं, बल्कि खुद की मेहनत और यूट्यूब वीडियो से पढ़ाई करके संभव हुई है। उन्होंने कहा कि मैंने खुद से पढ़ाई की, समय का सही उपयोग किया और यूट्यूब पर उपलब्ध शिक्षण सामग्री का लाभ उठाया। अब उनका सपना सिविल सर्विसेज परीक्षा पास कर आईएएस अधिकारी बनना है।

 

गांव और जिले में खुशी की लहर

तनु की सफलता से पूरे गांव और जिले में जश्न का माहौल है। बगही भेलवा पंचायत के मुखिया प्रकाश सिंह काका ने कहा कि यह हमारे पंचायत के लिए गर्व की बात है कि हमारी बेटी ने पूरे बिहार में टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है। मुखिया ने यह भी घोषणा की कि पंचायत स्तर पर तनु को सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Bihar Board 12th result:मधुबनी की बेटी सृष्टि कुमारी बनीं बिहार टॉपर, कॉमर्स में पाया तीसरा स्थान

 

वहीं, तनु के पिता खुद पंचायत के वार्ड सदस्य हैं। वह अपनी बेटी की मेहनत और लगन पर गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी बेटी ने यह साबित कर दिया कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती।

 

शिक्षकों और ग्रामीणों ने दी बधाई

राजकीय गांधी उच्च विद्यालय भेलवा के शिक्षकों और जिले के अधिकारियों ने भी तनु की सफलता पर बधाई दी। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि तनु जैसी प्रतिभाशाली छात्राओं से अन्य विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने यह दिखा दिया कि मेहनत, लगन और आत्मनिर्भरता से किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Bseb:शहर से 60 किमी दूर गांव के स्कूल में पढ़ी वर्षा इंटर में भी लाईं 476 अंक, टॉपर्स सूची में कैसे बनाई जगह?

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News