Brajesh Pathak Profile: ब्रजेश पाठक बने यूपी के डिप्टी सीएम, मोदी-शाह-योगी का दिल जीतकर दिनेश शर्मा को किया आउट

292
Brajesh Pathak Profile: ब्रजेश पाठक बने यूपी के डिप्टी सीएम, मोदी-शाह-योगी का दिल जीतकर दिनेश शर्मा को किया आउट

Brajesh Pathak Profile: ब्रजेश पाठक बने यूपी के डिप्टी सीएम, मोदी-शाह-योगी का दिल जीतकर दिनेश शर्मा को किया आउट

लखनऊ: ब्रजेश पाठक, योगी आदित्यनाथ के मिजाज का व्यक्ति। इसलिए योगी ने उन्हें अपना निकटतम सहयोगी बनाने का फैसला किया और अब वो उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री बन गए। कहा जाता है कि दिनेश शर्मा में वो बात नहीं थी जिसकी बीजेपी को उम्मीद थी। उम्मीद ब्राह्मण मतदाताओं को गोलबंद करने की, उनके बीच अपनी पकड़ मजबूत करने की। कहा यह भी जा रहा है कि ब्रजेश पाठक बीजेपी की इस उम्मीद पर पूरी तरह खरे उतरते हैं। वो राजनीति के मैदान में फ्रंट फुट पर आकर बल्ला घुमाने वालों में हैं, वो भी बिल्कुल बेफिक्री से। कांग्रेस से भाया बसपा, बीजेपी तक की अपनी राजनीतिक यात्रा में पाठक जी इसी छवि को जी रहे हैं और कदम-कदम पर इसे मजबूत भी कर रहे हैं।

छात्र जीवन से राजनीति में आ गए थे ब्रजेश पाठक

25 जून 1964 को हरदोई जिले के मल्लावां कस्बे के मोहल्ला गंगाराम में जन्मे ब्रजेश पाठक ने कानून की पढ़ाई की है। उन्हें छात्र जीवन में ही राजनीति के प्रति आकर्षण हुआ और आज वो देश की सबसे बड़ी आबादी वाले प्रदेश के बड़े ब्राह्मण नेताओं में शुमार किए जाते हैं। उन्होंने वर्ष 1989 में लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ के उपाध्यक्ष का चुनाव जीता, फिर 1990 में वह अध्यक्ष बन गए। 12 साल बाद वर्ष 2002 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया था। पार्टी ने 2002 के विधानसभा चुनाव में उन्हें उनके गृह नगर मल्लावां विधानसभा सीट से टिकट भी दे दिया, लेकिन सिर्फ 130 वोटों अंतर से वो चुनाव हार गए।

हार कर भी सियासी समां बांध गए थे पाठक

पाठक वह चुनाव भले ही हार गए, लेकिन राजनीति में उनकी धमक हर ओर सुनाई पड़ी। वही वक्त था जब बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती अपने करीब सतीश मिश्रा की मदद से सोशल इंजीनियरिंग का सुर-ताल बिठा रही थीं। उनके कानों तक ब्रजेश पाठक की सियासी आहट पहुंची तो वर्ष 2004 में उन्हें पार्टी जॉइन करवा लिया। उसी वर्ष लोकसभा चुनाव में बसपा ने उन्हें उन्नाव से टिकट दे दिया। इस बार पाठक को किस्मत का साथ मिला और वो संसद पहुंच गए। बसपा ने उन्हें लोकसभा में अपना उपनेता बना दिया। 2009 में पाठक को बसपा ने राज्यसभा भेज दिया। वहां भी वो पार्टी के मुख्य सचेतक रहे। 2014 के लोकसभा चुनाव में ब्रजेश पाठक ने उन्नाव लोकसभा सीट से ही दूसरी बार बसपा के टिकट पर ताल ठोंका लेकिन मोदी लहर ने उन्हें भी लील लिया।

दिनेश शर्मा, श्रीकांत शर्मा, आशुतोष टंडन… योगी मंत्रिमंडल से जानिए किन-किन का कटा पत्ता
पिछले विधानसभा चुनाव से पहले जॉइन की थी बीजेपी

फिर 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने वाला था। उससे पहले 22 अगस्त, 2016 को पाठक ने तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए। पार्टी ने उन्हें लखनऊ सेंट्रल से अपना उम्मीदवार बनाया और पाठक ने पार्टी की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए यह सीट जीत ली। इसका पुरस्कार पार्टी ने उन्हें मंत्री बनाकर दिया। पहले वो कानून मंत्री बनाए गए, फिर 21 अगस्त, 2019 को हुए योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट विस्तार में उनका मंत्रालय बदलकर विधायी, न्याय और ग्रामीण इंजीनियरिंग सर्विस कर दिया गया।

बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का जीता दिल

ब्रजेश पाठक इस बार भी लखनऊ कैंट विधानसभा से अपनी जीत दोहराई है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के सुरेंद्र सिहं गांधी उर्फ राजू गांधी को 39,512 वोटों से हराया है। लखनऊ कैंट विधानसभा ब्राह्मण बाहुल्य सीट है। यहां से रिकॉर्ड है कि आजादी के बाद से सिर्फ 4 बार इस गैर ब्राह्मण प्रत्याशियों को यहां से जीत मिल पाई है। बताया जाता है कि तीन दिन पहले केंद्रीय नेतृत्व के बीच ब्रजेश पाठक के नाम पर चर्चा हुई और उनका कद बढ़ाकर उप-मुख्यमंत्री बनाने पर सहमति भी बन गई।


पाठक की पत्नी और साले भी राजनीति में

ध्यान रहे कि ब्रजेश पाठक की पत्नी और साले भी चुनावी राजनीति में उतर चुके हैं। वर्ष 2010 में ब्रजेश के साले अरविंद त्रिपाठी उर्फ गुड्डू बसपा के समर्थन से एमएलसी के रूप में उत्तर प्रदेश विधान परिषद पहुंचे थे। वहीं, बसपा ने ही 2012 के विधानसभा चुनाव में ब्रजेश की पत्नी नम्रता पाठक को उन्नाव सदर विधानसभा सीट से टिकट दिया था, हालांकि उस चुनाव में नम्रता तीसरे नंबर पर रही थीं। मायावती की सरकार में नम्रता राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष रह चुकी हैं। तब उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया था।

Brajesh Pathak

ब्रजेश पाठक ने ली यूपी के डिप्टी सीएम पद की शपथ।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News