BPSC TRE : 31982 पदों पर शिक्षक नियुक्ति को लेकर 17 जिलों के रोस्टर में संशोधन

13
BPSC TRE : 31982 पदों पर शिक्षक नियुक्ति को लेकर 17 जिलों के रोस्टर में संशोधन

BPSC TRE : 31982 पदों पर शिक्षक नियुक्ति को लेकर 17 जिलों के रोस्टर में संशोधन

BPSC Shikshak Bharti: 31982 पदों पर शिक्षक नियुक्ति को लेकर 17 जिलों के रोस्टर में संशोधन किया गया है। यह संशोधन कक्षा छह से आठ में नियुक्ति को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से किया गया है। इन 17 जिलों के साथ ही सभी जिलों को अंतिम रिक्ति सूची भेजी गई है। कोटिवार और विषयवार संशोधित रोस्टर जारी किया गया है। कक्षा छह से आठ में छह विषयों में नियुक्ति होनी है। सूबे में सबसे अधिक गणित-विज्ञान में 11458, फिर सामाजिक विज्ञान में 8216 रिक्तियां हैं। गणित-विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में सबसे ज्यादा रिक्तियां मुजफ्फरपुर जिले में हैं। 

प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र ने इसे लेकर इन 17 जिले के डीईओ को निर्देश दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा संशोधित सूची को भेजते हुए निर्देश दिया गया है कि अपने जिले से संबंधित रोस्टर में इसी संशोधन के अनुसार प्रक्रिया करेंगे।

गणित और विज्ञान विषय में कोटिवार रिक्ति:

यूआर में 159, 

यूआरएफ में 160, 

ईडब्लूएस में 40, 

इडब्लूएसएफ में 39, 

बीसी में 47, 

बीसीएफ में 48, 

ईबीसी में 71, 

ईबीसीएफ में 72, 

एससी में 63, 

एससीएफ में 64, 

एसटी में 4, 

एसटीएफ में 4, 

डब्लूबीसी में 24, 

दिव्यांग के लिए 32 और 

स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों के लिए 16 है।

जिले में छह से आठ में इस तरह है रिक्ति:

इसी विषय में समस्तीपुर में 327, मधुबनी में 208, पूर्वी चम्पारण में 400, दरभंगा में 378, सीतामढ़ी में 521, वैशाली में 374, प.चम्पारण में 300 रिक्ति है।

सामाजिक विज्ञान में जिले में रिक्ति:

यूआर में में 103, यूआरएफ में 104, ईडब्लूएस में 26, इडब्लूएसएफ में 26, बीसी में 31, बीसीएफ में 31, ईबीसी में 47, ईबीसीएफ में 47, एससी में 41, एससीएफ में 42, एसटी में 3, एसटीएफ में 3, डब्लूबीसी में 16।

इसी विषय में समस्तीपुर में 331, प.चम्पारण में 100, वैशाली में 361, सीतामढ़ी में 375, पटना में 419, दरभंगा में 55, मधुबनी में 331, पूर्वी चम्पारण में 444

हिन्दी विषय में रिक्ति:

मुजफ्फरपुर में 40, समस्तीपुर में 109, प.चम्पारण में 100, वैशाली में 103, सीतामढ़ी में 23, मधुबनी में 106, दरभंगा में 164, पूर्वी चम्पारण में 240

अंग्रेजी विषय में रिक्ति:

मुजफ्फरपुर में 64, समस्तीपुर में 218, प.चम्पारण में 300, वैशाली में 53, सीतामढ़ी में 23, मधुबनी में 255, पूर्वी चम्पारण में 180, दरभंगा में 234

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News