BPSC TRE: पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, यह मांग कर रहे; तेजस्वी बोले- युवाओं के साथ न्याय करे सरकार h3>
पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है। वह बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम को लेकर सवाल उठा रहे हैं। साथ ही विपक्ष से विधानसभा में इस मुद्दों पर नीतीश सरकार से सवाल पूछने की मांग कर रहे हैं। इधर, रविवार दोपहर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने BPSC TRE 3.0 के अभ्यर्थियों से मुलाकात की। तेजस्वी यादव ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया। इसके बाद राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि बिहार के युवाओं को सरकारी नौकरी और शिक्षा में आरक्षण का अधिकार मिलना चाहिए। तेजस्वी यादव ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में सरकारी नौकरियों में आरक्षण का बंटवारा सही तरीके से नहीं हो रहा है और इस मुद्दे पर सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के युवाओं को न्याय मिलना चाहिए और इसके लिए 65 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था लागू की जानी चाहिए।
Trending Videos
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News
पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है। वह बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम को लेकर सवाल उठा रहे हैं। साथ ही विपक्ष से विधानसभा में इस मुद्दों पर नीतीश सरकार से सवाल पूछने की मांग कर रहे हैं। इधर, रविवार दोपहर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने BPSC TRE 3.0 के अभ्यर्थियों से मुलाकात की। तेजस्वी यादव ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया। इसके बाद राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि बिहार के युवाओं को सरकारी नौकरी और शिक्षा में आरक्षण का अधिकार मिलना चाहिए। तेजस्वी यादव ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में सरकारी नौकरियों में आरक्षण का बंटवारा सही तरीके से नहीं हो रहा है और इस मुद्दे पर सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के युवाओं को न्याय मिलना चाहिए और इसके लिए 65 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था लागू की जानी चाहिए।