BPSC Result: बिहार कृषि सेवा का फाइनल रिजल्ट जारी, 853 अभ्यर्थी BAO बने; यहां चेक करें परिणाम h3>
{“_id”:”6797a59b3f42aa2a4f00a32b”,”slug”:”bihar-news-final-result-of-bihar-agricultural-service-bpsc-result-bao-result-2025-01-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”BPSC Result : बिहार कृषि सेवा का फाइनल रिजल्ट जारी, 853 अभ्यर्थी BAO बने; यहां चेक करें परिणाम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बीपीएससी – फोटो : Fb (@Bpsc बिहार लोक सेवा आयोग)
विस्तार
बीपीएससी ने बिहार कृषि सेवा कोटि-1 के तहत अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक और आत्मा के सहायक निदेशक की परीक्षा ली थी। अब रिजल्ट जारी हुआ है। आयोग ने साक्षात्कार की तारीख की भी घोषणा कर दी है। रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।
Trending Videos
अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक और आत्मा के सहायक निदेशक के पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा के आधार पर 17 मई 2024 को सफल घोषित 423 उम्मीदवारों एवं संशोधित रिक्तियों के अनुसार 27 सितंबर 2024 को कुल सफल 427 उम्मीदवारों में से नए सफल घोषित 87 उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार आयोजित की गई थी। साक्षात्कार 1 जुलाई 2024 से 29 जुलाई और 18 नवंबर 2024 से 23 नवंबर 2024 तक की गई।
संशोधित रिक्तियों के अनुसार 27 सितंबर को तैयार किए गए विज्ञापन संख्या 18/2024 के अंतर्गत लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता परीक्षा के संशोधित परीक्षाफल में शामिल एवं साक्षात्कार में उपस्थित उम्मीदवारों को ही अंतिम परीक्षाफल की संयुक्त मेधा सूची में शामिल किया गया है। संशोधित परीक्षाफल में शामिल कुल 420 उम्मीदवार साक्षात्कार में उपस्थित हुए, जिसमें से 9 उम्मीदवारों के लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा के परीक्षाफल रद्द कर दिए गए।
इस प्रकार साक्षात्कार में उपस्थित कुल 411 उम्मीदवारों को लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंक के योग के अनुसार 75 अंक के विरुद्ध अधिमानता तथा संविदा के अधिमानता के योग के आधार पर संयुक्त मेधा सूची तैयार की गई है। इसमें दो उम्मीदवारों के कुल प्राप्तांक समान होने की स्थिति में लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा में अधिक प्राप्तांक वाले उम्मीदवार, लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा के प्राप्तांक समान होने की स्थिति में साक्षात्कार में अधिक प्राप्तांक वाले उम्मीदवार, साक्षात्कार के प्राप्तांक समान होने की स्थिति में जन्मतिथि के अनुसार अधिक उम्र वाले उम्मीदवार एवं उम्र में समानता होने पर देवनागरी लिपि में वर्णमाला के अनुसार नाम वाले उम्मीदवार को मेधा सूची में ऊपर रखा गया है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – BiharNews