BPSC 70वीं री एग्जाम, खान सर करेंगे डिजिटल प्रोटेस्ट: मेंस परीक्षा की डेट पर कहा- तारीख वाले पन्ने पर हमलोग चना-मुढ़ी खाएंगे – Patna News

1
BPSC 70वीं री एग्जाम, खान सर करेंगे डिजिटल प्रोटेस्ट:  मेंस परीक्षा की डेट पर कहा- तारीख वाले पन्ने पर हमलोग चना-मुढ़ी खाएंगे – Patna News

BPSC 70वीं री एग्जाम, खान सर करेंगे डिजिटल प्रोटेस्ट: मेंस परीक्षा की डेट पर कहा- तारीख वाले पन्ने पर हमलोग चना-मुढ़ी खाएंगे – Patna News

बीपीएससी 70 वीं री एग्जाम को लेकर पटना के गर्दनीबाग में पिछले तीन दिनों से खान सर के साथ हजारों की संख्या में कैंडिडेट प्रदर्शन कर रहे थे। आज एक बार फिर से खान सर गर्दनीबाग पहुंचे। उन्होंने कहा कि हम लोग जब तक री एक्जाम न करवा लें तब तक पीछे नहीं हटे

.

बीपीएससी मामले में आज हाईकोर्ट में जो सुनवाई हुई, उसमें अगली तारीख 4 मार्च को दी गई है। उसमें स्ट्रिक्ट डिसीजन यह है कि वहां उस दिन किसी की एक्सक्यूज नहीं सुनी जाएगी।

खान सर ने आगे की रणनीति बनाते हुए कहा-

अब हम लोग डिजिटल तरीके से प्रोटेस्ट करेंगे। सोशल मीडिया X पर हैसटैग ट्रेंड करवाया जाएगा। इससे शायद सरकार और भी बड़े लोगों तक हमारी बात पहुंचेगी।

QuoteImage

तीन दिन हुए प्रोटेस्ट के बाद भी सरकार और आयोग की तरफ से री एग्जाम की बात नहीं मानी जा रही है। इस पर खान सर ने कहा कि कोई अपनी गलती नहीं मानता है। ऐसा नहीं है कि सरकार और आयोग री एग्जाम की बात नहीं मानेगी तो यह नहीं होगा।

बातचीत के दौरान गर्दनीबाग में खान सर।

जो बच्चे पिछले दो महीने से यहां गर्दनीबाग में बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं, वह इसे लेकर रहेंगे। वक्त आने देते हैं, देखते हैं यह लोग की जीत होती है। या फिर सरकार और आयोग इस मामले में जीतता है।

हमारा छात्रों के बीच ही दिनभर उठना बैठना होता है। यह बिहार की धरती है। यहां युवाओं ने जिस चीज को ठान लिया वह पूरा करके ही रहता है।

कैंडीडेट्स के चल रहे प्रदर्शन के बावजूद आयोग की ओर से मेंस एग्जाम का डेट घोषित कर दिया गया है। इस पर खान सर ने कहा-

QuoteImage

इसका कोई मतलब नहीं है। जब एग्जाम होगा तो उसी डेट के पन्ने पर हम लोग चना मुढ़ी खाएंगे। इससे ज्यादा वह डेट किसी काम का नहीं है।

QuoteImage

खान सर के आरोपों पर दो जिलों के DM का खंडन

खान सर ने कहा था कि गया और नवादा में तीन सेट ट्रेजरी में क्वेश्चन रखा गया था। एक सेट से परीक्षा ली गयी लेकिन दो सेट भी वहां से गायब है। वहीं, अब पहली बार गया और नवादा के डीएम का इस पर बार जवाब सामने आया है। दोनों की ओर से इन तमाम आरोप का खंडन किया गया है।

खान सर ने पहले कहा था – सीएम तक पहुंच चुकी बात

बता दें कि 18 फरवरी को गर्दनीबाग में प्रदर्शन के दौरान खान सर ने कहा था कि सीएम नीतीश को री एग्जाम की बात पता चल गई है। उन्होंने दीपक सर (यानी सीएम के विशेष सचिव) को कहा है कि इन लोगों की जो मांग है, उसे पूरी करा दीजिए। हमलोग उनसे रिक्वेस्ट करते हैं कि सीएम सर दीपक सर मिलकर री-एग्जाम करवा दें।

18 दिसंबर से गर्दनीबाग में धरने पर हैं कैंडिडेट्स

BPSC 70वीं री-एग्जाम को लेकर 18 दिसंबर से पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठे हैं। 13 दिसंबर को पटना के बापू परीक्षा सेंटर में अभ्यर्थियों ने धांधली का आरोप लगाया था, जिसके बाद इस सेंटर की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। हालांकि, अभ्यर्थी पूरे सेंटर की परीक्षा रद्द करने की मांग पर अड़े हैं। छात्रों का कहना है कि आयोग सभी 912 सेंटर की परीक्षा रद्द कर री-एग्जाम कराए।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News