Box Office पर फिल्म की कमाई का बना नया रेकॉर्ड, बदल गई है साउथ से लेकर बॉलिवुड फिल्मों की पूरी गणित h3>
इस साल फरवरी के दूसरे हफ्ते में जब कोरोना की तीसरी लहर के बाद सिनेमाघरों में फिल्मों की रिलीज का सिलसिला शुरू हुआ, तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि महज डेढ़ महीने में दो फिल्में 200 करोड़ क्लब और एक फिल्म 100 करोड़ क्लब में पहुंच जाएगी। यही नहीं साल के पहले क्वॉर्टर का कलेक्शन भी 750 करोड़ से ज्यादा रहा, जो अपने आपमें नया रेकॉर्ड है। जानकारों का मानना है कि अगले क्वॉर्टर में कमाई 2019 से ज्यादा होने वाली है। पेश है एक रिपोर्ट :
सिनेमाघरों पर फिर से हाउसफुल के बोर्ड
कोरोना की तीसरी वेव के बाद पिछले दिनों फरवरी में फिल्म बधाई दो के साथ जब दोबारा सिनेमा खुले, तो सिनेमा इंडस्ट्रीवालों के मन में तमाम किंतु-परंतु थे। खासकर सिनेमावालों में इस बात का डर था कि बार-बार आ रही कोविड की लहरों के बाद दर्शक पता नहीं कैसा रिऐक्ट करेंगे, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट फिल्मों के साथ दर्शकों की जबर्दस्त वापसी ने सिनेमाघरों पर फिर से हाउसफुल के बोर्ड टंगवा कर साबित कर दिया कि सिनेमा का जादू बदस्तूर कायम रहने वाला है। सबसे पहले फिल्म बधाई दो ने वैलंटाइंस वीक में दर्शकों को दोबारा सिनेमा बुलाने का काम किया, तो फरवरी के आखिर में आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को देखने के लिए थिएटरों में दर्शकों की भीड़ लग गई।
‘द कश्मीर फाइल्स’ देखी क्या? सोफी चौधरी बोलीं- तड़प रही हूं
‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए
इसके बाद सिनेमावालों को प्रभास की ‘राधे श्याम’ से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन अफसोस की ‘बाहुबली’ फेम सुपरस्टार की फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई। लेकिन दूसरी ओर बहुत छोटे बजट में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए। कश्मीरी पंडितों पर बनी इस फिल्म को देखने के लिए देशभर में दर्शक सिनेमाघरों में टूट पड़े। इस फिल्म ने अब तक करीब 250 करोड़ की कमाई की है। कोरोना के बाद यह किसी भी फिल्म की कमाई का नया रेकॉर्ड है। हालांकि होली पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’ से ट्रेड को काफी उम्मीदें थीं। लेकिन यह फिल्म 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई। यह फिल्म सुपरस्टार माने जाने वाले अक्षय की हाल फिलहाल में सबसे फ्लॉप फिल्म मानी जाएगी, वरना अब उनकी फिल्में कम से कम 200 करोड़ क्लब में तो जाती ही हैं।
सिनेमा हॉल पहुंचे रामचरण ने दिया फैंस को सरप्राइज, चाहने वालों की उमड़ी भीड़
इसके बाद मार्च के आखिरी हफ्ते में रिलीज हुई ‘बाहुबली’ फेम एस. एस. राजामौली की ‘आरआरआर’ के हिंदी डब वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए। फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा कमाई करके दिखा दिया कि साउथ की फिल्मों का क्रेज हिंदी बेल्ट में कितनी तेजी से बढ़ रहा है।
‘सुपरहिट रहा मार्च का महीना’
ओमीक्रॉन के बाद खुले सिनेमाघरों का जनवरी से मार्च का पहला क्वॉर्टर जबर्दस्त रहा। हालांकि पिछले साल के आखिरी क्वॉर्टर में भी ‘सूर्यवंशी’, ‘पुष्पा’, ‘स्पाइडरमैन’ और ’83’ जैसी फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन उसके बाद सिनेमाघरों पर कोरोना के चलते पाबंदियां लगने से इंडस्ट्रीवालों को झटका लगा था। जाहिर है कि बीते दो सालों 2020 और 2021 में सिनेमा बहुत कम समय ही खुल पाए हैं। इसलिए इंडस्ट्रीवाले अपने बिजनेस की तुलना 2019 से ही कर रहे हैं।
राजामौली की ‘RRR’ का पब्लिक रिव्यू, फिल्म देख, क्या बोली जनता?
साउथ और हॉलिवुड की फिल्में उस कमी को पूरा कर रही हैं
साल के पहले क्वॉर्टर के रिजल्ट के बारे में बात करने पर वेव सिनेमाज के वाइस प्रेसिडेंट योगेश रायजादा कहते हैं, ‘सबसे पहले तो मैं यही कहना चाहूंगा कि सिनेमा के अच्छे दिन लौट आए हैं। आधी फरवरी तक तो फिल्में ही रिलीज नहीं हुई थीं। लेकिन उसके बाद गंगूबाई की रिलीज के साथ सिनेमाघरों पर रौनक लौट आई। खासकर मार्च में तो द कश्मीर फाइल्स और आरआरआर ने कमाल कर दिया। इन दोनों फिल्मों ने मिलाकर 2019 के मार्च का भी कमाई का रेकॉर्ड तोड़ दिया। एक महीने में दो फिल्मों का 200 करोड़ क्लब में पहुंचना अपने आप में एक रेकॉर्ड है। मुझे लगता है कि महज डेढ़ महीने सिनेमा खुलने के बावजूद हमने 2019 के मुकाबले पहले क्वॉर्टर में दो तिहाई रिकवरी कर ली है। अब आने वाले दिनों के जबर्दस्त लाइनअप को देखने हुए लगता है कि हम 2019 का कमाई का रेकॉर्ड भी तोड़ने वाले हैं। आने वाले क्वॉर्टर में बॉलिवुड से लेकर साउथ और हॉलिवुड तक की बड़े बजट की फिल्में दर्शकों को सिनेमाघर में बुलाने के लिए तैयार हैं। वैसे भी साल के सारे हफ्तों में बॉलिवुड की बड़ी फिल्में रिलीज नहीं हो पातीं। इसलिए अब साउथ और हॉलिवुड की फिल्में उस कमी को पूरा कर रही हैं।’
‘2019 से अच्छा करेंगे इस साल’
लंबे समय बाद सिनेमाघरों लौटी रौनक से राजधानी के सिनेमाघर वाले बेहद खुश नजर आ रहे हैं। नई दिल्ली स्थित डिलाइट सिनेप्लेक्स के सीईओ आर के मेहरोत्रा दर्शकों की सिनेमाघरों में धमाकेदार वापसी से बेहद खुश हैं। वह कहते हैं, ‘जनवरी में तो ओमीक्रॉन के चलते सिनेमा पूरी तरह बंद थे। उसके बाद वैलंटाइंस वीक से फिल्मों की रिलीज का सिलसिला शुरू हुआ। लेकिन आश्चर्यजनक तरीके से फरवरी के आखिरी हफ्ते से ही सिनेमाघरों पर रौनक लौट आई। खासकर मार्च के दौरान हमारा बिजनेस उम्मीद से बहुत बेहतर रहा। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि द कश्मीर फाइल्स देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर दर्शकों की लाइनें लग जाएंगी। वहीं रामचरण और जूनियर एनटीआर की आरआरआर को भी दर्शक अब तक काफी पसंद कर रहे हैं। हालांकि बड़े स्टार्स की दो फिल्में प्रभास की राधे श्याम और अक्षय कुमार की बच्चन पांडे बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाईं, जबकि इनसे सबको काफी उम्मीदे थीं।’ वहीं आने वाले क्वॉर्टर से कमाई की उम्मीद के बारे में पूछने पर मेहरोत्रा कहते हैं, ‘अभी तक कोरोना की तमाम बंदिशों के चलते बड़े-बड़े निर्माताओं ने अपनी फिल्में होल्ड की हुई थीं। किसी ने रिलीज टाल दी तो किसी ने अपनी शूटिंग स्लो कर दी थी। लेकिन अब तमाम पाबंदियां हटने और कई फिल्मों के हिट होने के बाद दूसरे निर्माताओं की भी झिझक खुल गई है और आने वाले दिनों के लिए बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट घोषित हो चुकी है। खासकर ईद पर तीन साल बाद दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। ऐसे में मुझे लगता है कि इस साल हम बॉक्स ऑफिस पर कोविड से पहले के साल 2019 से भी अच्छा प्रदर्शन करने वाले हैं।’
कोरोना की तीसरी वेव के बाद पिछले दिनों फरवरी में फिल्म बधाई दो के साथ जब दोबारा सिनेमा खुले, तो सिनेमा इंडस्ट्रीवालों के मन में तमाम किंतु-परंतु थे। खासकर सिनेमावालों में इस बात का डर था कि बार-बार आ रही कोविड की लहरों के बाद दर्शक पता नहीं कैसा रिऐक्ट करेंगे, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट फिल्मों के साथ दर्शकों की जबर्दस्त वापसी ने सिनेमाघरों पर फिर से हाउसफुल के बोर्ड टंगवा कर साबित कर दिया कि सिनेमा का जादू बदस्तूर कायम रहने वाला है। सबसे पहले फिल्म बधाई दो ने वैलंटाइंस वीक में दर्शकों को दोबारा सिनेमा बुलाने का काम किया, तो फरवरी के आखिर में आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को देखने के लिए थिएटरों में दर्शकों की भीड़ लग गई।
‘द कश्मीर फाइल्स’ देखी क्या? सोफी चौधरी बोलीं- तड़प रही हूं
‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए
इसके बाद सिनेमावालों को प्रभास की ‘राधे श्याम’ से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन अफसोस की ‘बाहुबली’ फेम सुपरस्टार की फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई। लेकिन दूसरी ओर बहुत छोटे बजट में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए। कश्मीरी पंडितों पर बनी इस फिल्म को देखने के लिए देशभर में दर्शक सिनेमाघरों में टूट पड़े। इस फिल्म ने अब तक करीब 250 करोड़ की कमाई की है। कोरोना के बाद यह किसी भी फिल्म की कमाई का नया रेकॉर्ड है। हालांकि होली पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’ से ट्रेड को काफी उम्मीदें थीं। लेकिन यह फिल्म 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई। यह फिल्म सुपरस्टार माने जाने वाले अक्षय की हाल फिलहाल में सबसे फ्लॉप फिल्म मानी जाएगी, वरना अब उनकी फिल्में कम से कम 200 करोड़ क्लब में तो जाती ही हैं।
सिनेमा हॉल पहुंचे रामचरण ने दिया फैंस को सरप्राइज, चाहने वालों की उमड़ी भीड़
इसके बाद मार्च के आखिरी हफ्ते में रिलीज हुई ‘बाहुबली’ फेम एस. एस. राजामौली की ‘आरआरआर’ के हिंदी डब वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए। फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा कमाई करके दिखा दिया कि साउथ की फिल्मों का क्रेज हिंदी बेल्ट में कितनी तेजी से बढ़ रहा है।
‘सुपरहिट रहा मार्च का महीना’
ओमीक्रॉन के बाद खुले सिनेमाघरों का जनवरी से मार्च का पहला क्वॉर्टर जबर्दस्त रहा। हालांकि पिछले साल के आखिरी क्वॉर्टर में भी ‘सूर्यवंशी’, ‘पुष्पा’, ‘स्पाइडरमैन’ और ’83’ जैसी फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन उसके बाद सिनेमाघरों पर कोरोना के चलते पाबंदियां लगने से इंडस्ट्रीवालों को झटका लगा था। जाहिर है कि बीते दो सालों 2020 और 2021 में सिनेमा बहुत कम समय ही खुल पाए हैं। इसलिए इंडस्ट्रीवाले अपने बिजनेस की तुलना 2019 से ही कर रहे हैं।
राजामौली की ‘RRR’ का पब्लिक रिव्यू, फिल्म देख, क्या बोली जनता?
साउथ और हॉलिवुड की फिल्में उस कमी को पूरा कर रही हैं
साल के पहले क्वॉर्टर के रिजल्ट के बारे में बात करने पर वेव सिनेमाज के वाइस प्रेसिडेंट योगेश रायजादा कहते हैं, ‘सबसे पहले तो मैं यही कहना चाहूंगा कि सिनेमा के अच्छे दिन लौट आए हैं। आधी फरवरी तक तो फिल्में ही रिलीज नहीं हुई थीं। लेकिन उसके बाद गंगूबाई की रिलीज के साथ सिनेमाघरों पर रौनक लौट आई। खासकर मार्च में तो द कश्मीर फाइल्स और आरआरआर ने कमाल कर दिया। इन दोनों फिल्मों ने मिलाकर 2019 के मार्च का भी कमाई का रेकॉर्ड तोड़ दिया। एक महीने में दो फिल्मों का 200 करोड़ क्लब में पहुंचना अपने आप में एक रेकॉर्ड है। मुझे लगता है कि महज डेढ़ महीने सिनेमा खुलने के बावजूद हमने 2019 के मुकाबले पहले क्वॉर्टर में दो तिहाई रिकवरी कर ली है। अब आने वाले दिनों के जबर्दस्त लाइनअप को देखने हुए लगता है कि हम 2019 का कमाई का रेकॉर्ड भी तोड़ने वाले हैं। आने वाले क्वॉर्टर में बॉलिवुड से लेकर साउथ और हॉलिवुड तक की बड़े बजट की फिल्में दर्शकों को सिनेमाघर में बुलाने के लिए तैयार हैं। वैसे भी साल के सारे हफ्तों में बॉलिवुड की बड़ी फिल्में रिलीज नहीं हो पातीं। इसलिए अब साउथ और हॉलिवुड की फिल्में उस कमी को पूरा कर रही हैं।’
‘2019 से अच्छा करेंगे इस साल’
लंबे समय बाद सिनेमाघरों लौटी रौनक से राजधानी के सिनेमाघर वाले बेहद खुश नजर आ रहे हैं। नई दिल्ली स्थित डिलाइट सिनेप्लेक्स के सीईओ आर के मेहरोत्रा दर्शकों की सिनेमाघरों में धमाकेदार वापसी से बेहद खुश हैं। वह कहते हैं, ‘जनवरी में तो ओमीक्रॉन के चलते सिनेमा पूरी तरह बंद थे। उसके बाद वैलंटाइंस वीक से फिल्मों की रिलीज का सिलसिला शुरू हुआ। लेकिन आश्चर्यजनक तरीके से फरवरी के आखिरी हफ्ते से ही सिनेमाघरों पर रौनक लौट आई। खासकर मार्च के दौरान हमारा बिजनेस उम्मीद से बहुत बेहतर रहा। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि द कश्मीर फाइल्स देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर दर्शकों की लाइनें लग जाएंगी। वहीं रामचरण और जूनियर एनटीआर की आरआरआर को भी दर्शक अब तक काफी पसंद कर रहे हैं। हालांकि बड़े स्टार्स की दो फिल्में प्रभास की राधे श्याम और अक्षय कुमार की बच्चन पांडे बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाईं, जबकि इनसे सबको काफी उम्मीदे थीं।’ वहीं आने वाले क्वॉर्टर से कमाई की उम्मीद के बारे में पूछने पर मेहरोत्रा कहते हैं, ‘अभी तक कोरोना की तमाम बंदिशों के चलते बड़े-बड़े निर्माताओं ने अपनी फिल्में होल्ड की हुई थीं। किसी ने रिलीज टाल दी तो किसी ने अपनी शूटिंग स्लो कर दी थी। लेकिन अब तमाम पाबंदियां हटने और कई फिल्मों के हिट होने के बाद दूसरे निर्माताओं की भी झिझक खुल गई है और आने वाले दिनों के लिए बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट घोषित हो चुकी है। खासकर ईद पर तीन साल बाद दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। ऐसे में मुझे लगता है कि इस साल हम बॉक्स ऑफिस पर कोविड से पहले के साल 2019 से भी अच्छा प्रदर्शन करने वाले हैं।’