Box Office पर पहले दिन Flight नहीं भर पाई उड़ान, Koi Jaane Na को किसी ने नहीं जाना!

161
Box Office पर पहले दिन Flight नहीं भर पाई उड़ान, Koi Jaane Na को किसी ने नहीं जाना!


Box Office पर पहले दिन Flight नहीं भर पाई उड़ान, Koi Jaane Na को किसी ने नहीं जाना!

बॉक्‍स ऑफिस (Box Office) पर शुक्रवार को रिलीज दोनों ही नई फिल्‍में ‘फ्लाइट’ (Flight) और ‘कोई जाने ना’ (Koi Jaane Na) ने निराश किया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले और राज्‍यों में लॉकडाउन जैसे हालात के बीच ये दोनों ही फिल्‍में ओपनिंग डे पर पिट गई हैं। जबकि हॉलिवुड फिल्‍म ‘गॉडजिला वर्सेज कॉन्‍ग’ (Godzilla vs Kong) का जलवा 10वें दिन भी जारी रहा। यह दिलचस्‍प है कि एक ही समय में जहां बॉलिवुड फिल्‍मों पर कोरोना की मार पड़ रही है, वहीं हॉलिवुड की फिल्‍म बढ़‍िया बिजनेस कर रही है। ऐसे में मामला ‘संक्रमण के डर’ से ज्‍यादा अच्‍छे कॉन्‍टेंट का भी बनता है।

थ‍िएटर में दर्शकों के लिए तरसती रहीं फिल्‍में
मोहित चड्ढा की ऐक्‍शन थ्र‍िलर फिल्‍म ‘फ्लाइट’ को समीक्षकों से ठीक-ठाक रेस्‍पॉन्‍स मिला, लेकिन बावजूद इसके फिल्‍म ओपनिंग डे पर दर्शकों को थ‍िएटर तक खींचने में असफल साबित हुई है। जबकि ‘कोई जाने ना’ में आमिर खान और एली अवराम के ‘हरफनमौला’ सॉन्‍ग ने भी इस फिल्‍म को लेकर लोगों में दिलचस्‍पी नहीं जगाई। कुणाल कपूर और अमायरा दस्‍तूर की यह फिल्‍म थ‍िएटर में दर्शकों के लिए तरसती दिखी।

दोनों फ‍िल्में मिलकर कमा सकीं सिर्फ 50 लाख रुपये!
हालांकि, सूरज जोशी के डायरेक्‍शन में बनी ‘फ्लाइट’ रिलीज से पहले लगातार खबरों में रही है। लेकिन फिल्‍म ने मौजूदा माहौल में पहले दिन अच्‍छा बिजनस नहीं किया। उम्‍मीद यही है कि वीकेंड पर फिल्‍म को थोड़ा बेहतर रेस्‍पॉन्‍स मिल सकता है। शुक्रवार को बॉक्‍स ऑफिस पर ‘फ्लाइट’ और ‘कोई जाने ना’ दोनों फिल्‍म की कुल कमाई करीब 50 लाख रुपये ही है।

‘गॉडजिला वर्सेज कॉन्‍ग’ की दहाड़, 10 दिन में 41 करोड़ पार
दूसरी ओर, हॉलिवुड फिल्‍म ‘गॉडजिला वर्सेज कॉन्‍ग’ बॉक्‍स ऑफ‍िस पर छाई हुई है। रिलीज के 10वें दिन भी शुक्रवार को फिल्‍म ने 2.15 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। इस फिल्‍म ने गुरुवार को इससे पहले 2.15 करोड़ रुपये कमाए थे। इस तरह 10 दिनों में फिल्‍म की कमाई 41.57 करोड़ रुपये हो गई है।

पिट गईं बॉलिवुड की हालिया रिलीज सारी फिल्‍में
‘गॉडजिला वर्सेज कॉन्‍ग’ की कमाई इस मायने में खास है कि इसी दौर में रिलीज ‘मुंबई सागा’, ‘रूही’, ‘साइना’, ‘संदीप और पिंकी फरार’ जैसी फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई। जबकि इन दिनों स्‍टार अपील थी। यह हॉलिवुड बीच सप्‍ताह में बुधवार के दिन रिलीज हुई थी। लेकिन फिर भी इसकी कमाई पहले दिन से करोड़ों में हो रही है। कमाई को देखते हुए मल्‍टीप्‍लेक्‍सेज में भी फिल्‍म के शोज बढ़ा दिए गए हैं। अच्‍छी बात यह है कि दर्शक भी फिल्‍म देखने पहुंच रहे हैं।

Flight: Mohit Chadda Interview: ट्रेलर से बिल्कुल अलग है फिल्म की कहानी



Source link