Booster Dose News: दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में एहतियाती डोज फ्री लगेगी, दूसरे दिन प्रिकॉशन डोज लेने वाले बढ़े

150
Booster Dose News: दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में एहतियाती डोज फ्री लगेगी, दूसरे दिन प्रिकॉशन डोज लेने वाले बढ़े

Booster Dose News: दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में एहतियाती डोज फ्री लगेगी, दूसरे दिन प्रिकॉशन डोज लेने वाले बढ़े

विशेष संवाददाता, नई दिल्लीः दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली सरकार की तरफ से सरकारी अस्पतालों में लोगों को जल्द ही एहतियाती डोज मुफ्त में लगाई जाएगी। जिसे वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लग चुकी है, उसी की एहतियाती डोज दी जाएगी। जिन लोगों को दूसरी डोज लिए 9 महीने पूरे हो गए हैं, वे एहतियाती डोज ले सकते हैं। वहीं, प्रिकॉशन डोज के दूसरे दिन दिल्ली में तेजी आई है। पहले दिन वैक्सीन की कीमत को लेकर उलझन बनी थी। वहीं, दूसरे दिन वर्किंग डे के पहले दिन सोमवार को दिल्ली के 100 से ज्यादा प्राइवेट सेंटरों पर प्रिकॉशन डोज दी गई। इसे लेकर युवाओं ने खासी दिलचस्पी दिखाई।

Booster doses in Delhi: दिल्ली में पहले दिन प्रिकॉशन डोज लेने कम पहुंचे 18+ वाले, डोज की कीमत पर बना रहा भ्रम
आकाश हॉस्पिटल में प्रिकॉशन डोज लेने पहुंचे 30 साल के रजत ने कहा कि यह सच है कि कोविड अभी गया नहीं है और वैक्सीन इससे बचने का सबसे कारगर तरीका है। रजत ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर आपने अभी तक वैक्सीन नहीं ली है, तो अभी ले लीजिए। पहली डोज ले लिए हैं, तो दूसरी डोज लें और दूसरी भी ले ली है तो प्रिकॉशन डोज लें। वैक्सीन ही आपको इस वायरस से बचा सकती है। वहीं, मणिपाल अस्पताल में वैक्सीन लेने पहुंचे 32 साल के गोल्डी सरकार ने कहा कि चीन और कोरिया में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। इसलिए मैंने प्रिकॉशन डोज लेना जरूरी समझा। मैं अपनी मां और बहन के साथ प्रिकॉशन डोज लेने आया हूं।

सोमवार को दिल्ली में प्रिकॉशन डोज की रफ्तार धीमी रही, लेकिन जैसे जैसे समय बीतता गया, वैसे वैसे लोग वैक्सीन लेने के लिए घर से बाहर निकलते गए। सुबह 9 बजे तक 13 लोगों को ही यह डोज लगी थी। 10 बजे तक 708, 11 बजे तक 1540, 12 बजे तक 1631 को डोज लग गई। दोपहर बाद एक बजे तक 1458 लोगों ने प्रिकॉशन डोज दी जा चुकी थी। कुल मिलाकर शाम 6 बजे तक 7278 को प्रिकॉशन डोज दी जा चुकी थी।

XE Variant Booster Dose : क्या एक्सई वेरियेंट से बचा लेगी कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज? एक्सपर्ट्स ने कही ये बात
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार से दिल्ली में शुरू 18 साल से ऊपर वालों को प्रिकॉशन डोज दी जा रही है। अभी सिर्फ प्राइवेट सेंटरों पर ही यह दी जा रही है। रविवार को जहां सिर्फ 61 प्राइवेट साइटें थीं, सोमवार को इनकी संख्या बढ़कर 101 तक पहुंच गई। दिल्ली में इन प्राइवेट साइटों पर 386 रुपए में प्रिकॉशन डोज दी जा रही है। कोविशिल्ड और कोवैक्सीन दोनों के यही रेट हैं। साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल में दोनों वैक्सीन उपलब्ध हैं। बीएलके अस्पताल में भी प्रिकॉशन डोज लगनी शुरू हो गई हे। अपोलो अस्पताल में भी आज से प्रिकॉशन डोज दी जा रही है।

दिल्ली में जल्द फ्री लगेगी एहतियाती डोज
दरअसल, केंद्र सरकार ने वैक्सिनेशन प्रोग्राम के तहत एक नई व्यवस्था जारी की है। इसके तहत 18 साल से 59 साल के बीच वालों के लिए 10 अप्रैल से एहतियाती डोज दी जा रही है। लेकिन यह डोज सिर्फ निजी अस्पतालों में ही उपलब्ध है। लोगों को इसके लिए 386 रुपये देने पड़ रहे हैं। इसे देखते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में अपने सरकारी अस्पतालों में मुफ्त एहतियाती डोज देने का ऐलान किया है। दिल्ली सरकार अब सरकारी अस्पतालों में एहतियाती डोज का खर्च उठाएगी। बता दें कि सभी सरकारी अस्पतालों में पहले से वैक्सीनेशन प्रोग्राम फ्री में चलाया जा रहा है।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link