बॉलीवुड -यानी की हम सबका अपना बोम्बे टोकिज़, जहाँ हमने दिलीप साहब को सलीम बनते देखा और अमिताभ को एंग्री यंग मैन ,जहाँ हमने शाहरुख़ किंग ऑफ़ रोमांस बने और सलमान प्रेम से भाईजान |जहाँ मधुबाला मुगलेआज़म में तो मीना कुमारी पाकीज़ा में बॉलीवुड को कुछ नया देके गयीं l यहाँ श्री देवी बनी नागिन तो माधुरी धक-धक गर्ल |
इंतज़ार हुआ कदम
इसी बॉलीवुड ने हमें अपना पहला सुपर हीरो दिया था ”कृष”- बॉलीवुड का पहला सुपर हीरो |यूँ तो कृष के बाद कई और सुपर हीरोज़ आये जैसे रा.वन और फ्लाइंग जाट लेकिन बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरे | भारतीय सिनेमा के इस 105 साल के इतिहास में हिंदुस्तान अब तक अपनी सुपर वुमन का इंतज़ार कर रहा है | और अब जा के कहीं हिंदुस्तान को अपनी पहली सुपर वुमन मिलने वाली है |
महरानी पद्मावती से सुपर वुमन तक का सफ़र तय करेंगी दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की सुपर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने इस साल फिल्म पद्मावत में महारानी पद्मावती की भूमिका को जिस संजीदगी के साथ परदे पर उतारा कि उसे देख कर ऐसा ही लगा जैसे स्वयं पद्मावती उस सदी से इस सदी में आ गयी हो | फिल्म में महारानी का किरदार निभाने के बाद दीपिका को उनके चाहने वाले महारानी कहकर पुकारते है l और अगर आपसे ये कहा जाए कि बॉलीवुड की यही महारानी अब सुपर हीरोइन बनने वाली है, तो | जी हाँ , बॉलीवुड की पद्मावती अब बनेगी सुपर वुमन |
300 करोड़ के बड़े बजट पे बनेगी फिल्म -बड़े निर्माता आ रहे है साथ
अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक, इस फिल्म के दीपिका पादुकोण मार्शलआर्ट्स की ट्रेनिंग लेंगी | रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में दीपिका पादुकोण का करेक्टर हॉलीवुड फिल्म ‘वंडर वुमन’ से प्रेरित है| फिलहाल फिल्म का बजट 300 करोड़ बताया जा रहा है और फिल्म में कई इंवेस्टर्स इंवेस्ट कर रहे हैं.|बता दें, ‘वंडर वुमन’ हॉलीवुड की मशहूर फिल्म है और इस फिल्म ने काफी अच्छा कारोबार किया था| जिसके बाद अब बॉलीवुड में दीपिका सुपर वुमन बनने जा रही हैं| उन्हें इस नए अवतार में देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है|
पद्मावत के बाद नहीं की थी कोई भी फिल्म साइन ,कुछ अलग कर रहीं थी तलाश
आपको बता दें कि ,अपने नाम पर 500 करोड़ की सुपरहिट फिल्म पद्मावत देने के बाद ,दीपिका ने लम्बे वक़्त से कोई फिल्म साइन नहीं की थी | जिसकी वजह से वह लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई थी |गौरतलब है कि, दीपिका ‘पद्मावत’ के बाद विशाल भारद्वाज के साथ अपनी अगली फिल्म सपना दीदी की शूटिंग शुरू करने वाली थीं लेकिन अचानक इरफान खान की तबियत खराब होने की वजह से इस फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है| जिसके बाद दीपिका ने किसी फिल्म को साइन नहीं किया था और अब वह सुपर वुमन फिल्म का हिस्सा बनने जा रही हैं| यहां आपको बता दें कि बॉलीवुड में इन दिनों ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘कृष 4’ जैसी फिल्में भी सुर्खियों में है जिनमें शक्तियां और सुपरनेचुरल पावर नजर आएगी|फिल्म की मेकिंग अगले साल से शुरू होगी | बॉलीवुड में पहली बार निर्माता एक फिमेल एक्ट्रेस पर इतना बड़ा दाव खेल रहे है | जो कि दीपिका के सुपर स्टारडम की गवाही चीख -चीख कर दे रही है | वाकई दीपिका प्रकाश पादुकोण बॉलीवुड में एक नयी क्रांति लेके आई है |फिल्म के डायरेक्टर के नाम की अब तक घोषणा नही हुई है |