71 वें CANNES फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट पर दिखा बॉलीवुड हसीनाओं का जलवा

557

भारत से हज़ार मील दूर यूरोप की खूबसूरत वादियों में , में लगा 71वें CANNES फिल्म फेस्टिवल का मेला l जहाँ दुनिया भर से तमाम खुबसूरत फ़िल्मी सितारों ने शिरकत की l अगर इस साल cannes की बात की जाए तो भारतीय हीरोइनों ने अपने खूबसूरत अंदाज़ से रेड कारपेट पर सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा l
आपको बताते है कि इस बार भारत की तरफ से किन सितारों ने फ्रांस में cannes फिल्म फेस्टिवल में देश का प्रतिनिधित्व किया l

1) दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की महारानी ,रानी पद्मिनी इस साल cannes में छायीं रहीं l जिसे देखो वो बॉलीवुड की इस मस्तानी की ही बात कर रहा था l जहाँ कांस में अपने पहले रेड कारपेट लुक के तौर पर दीपू ने जौराद मौरानी के ब्राइडल गाउन को चुना और अपने इस सादगी भरे एलिगेंट लुक से सबको अपना दीवाना बना दिया l तो वहीँ अपने दुसरे दिन जब दीपिका आशी स्‍टूडियो के पिंक रफ्ल्‍ड गाउन में रैंप पर उतरी तो देखते ही देखते मीडिया और तमाम फोटोग्राफर्स का फोकस उन पर ही शिफ्ट हो गया l दीपिका ने अपने इस अवतार के लिए ना सिर्फ सभी इंटरनेशनल मैगज़ीनस के बेस्ट ड्रेस्ड लिस्ट में जगह बनाई , बल्कि ऑटिज्म जैसी बीमारी के मुहीम का हिस्सा भीं बनी l बॉलीवुड की पिकू ने उन सभी लोगों के मुंह बंद कर दिए जो उनकी फैशन च्‍वॉइस को बोरिंग कहकर नकार देते थेl इनके cannes लुकस सोशल मीडिया की ट्रेंडिंग लिस्ट में छाये रहे l

2) ऐश्वर्या राय बच्‍चन
महारानी पद्मावती के बाद अब बात करते है महारानी जोधा बाई की l जी हाँ ऐश्वर्या को cannes की क्वीन कहा जाता है ये 17 वीं बार था जब ऐश cannes के रेड कारपेट पर वॉक कर रही थी l अपने रेड कार्पेट लुक के लिए ऐश्वर्या ने ड्रमैटिक बटरफ्लाई ड्रेस पहनी जिसे डिजाइनर Michael Cinco ने डिजाइन किया थाl इस ड्रेस में पर्पल, रेड और ब्‍ल्‍यू कलर के शेड्स थेl डिजाइनर की इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट के मुताबिक इस 10 मीटर गाउन को तैयार करने में 3,000 घंटो का वक्त लगाl तो अपने दुसरे दिन रामी कादी का सिल्वर गाउन पहना l

3) सोनम कपूर
न्‍यूली वेड सोनम कपूर ने इस बार CANNES में अपना वेडिंग थीम कंटिन्यू रखा और वह खूबसूरत ऑफ व्‍हाइट लहंगे में नजर आईंl उनके हाथों में मेहंदी लगी हुई थी, जिसने रेड कारपेट पर सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा उनके इस खूबसूरत लहंगे को राल्‍फ एंड रूसो ने डिजाइन किया थाl

4) कंगना रनाउत
बॉलीवुड की क्वीन ने इस बार cannes में अपना डेब्यू किया ,यहाँ वह साड़ी से लेकर गाउन तक अलग-अलग कई आउटफिट्स में नजर आईंl उनकी शिमरी कैट ड्रेस रेड कारपेट पर चर्चा का विषय रही l

5) नीना गुप्ता
जी हाँ ,वेटरन एक्‍टर नीना गुप्‍ता अपनी फिल्‍म ‘द लास्‍ट कलर’ की स्‍क्रीनिंग के लिए Cannes में मौजूद थींl आपको बता दें की चर्चा cannes में भले दीपिका, ऐश्वर्या और सोनम की हुई हो लेकिन इनके आलावा भी बॉलीवुड की कई  हसीनाओं ने यहाँ शिरकत की l फिल्‍म ‘द लास्‍ट कलर’में नीना वृंदावन की ऐसी विधवा महिला का किरदार निभा रही हैं जो होली खेलना चाहती है लेकिन परंपराएं इसकी इजाजत नहीं देतीl अपनी रेड कार्पेट अपीयरेंस के लिए नीना ने हाउस ऑफ मसाबा के पिंक ब्‍लाउज के साथ गोल्‍ड और व्‍हाइट साड़ी पहनीl  अपनी बेटी मसाबा के डिजाइन किए हुए इस आउटफिट में नीना बेहद खूबसूरत लग रही थींl

6) नंदिता दास
एक्टर और डायरेक्‍टर नंदिता दास फ्रांस अपनी फिल्‍म ‘मंटो’ की स्‍क्रीनिंग के लिए पहुंची थी l इस फिल्‍म को नंदिता ने ही डायरेक्‍ट किया है जिसके लीड एक्‍टर नवाजुद्दीन सिद्द‍िकी हैंl Cannes में नंदिता इस खूबसूरत गुलाबी रंग की साड़ी में नजर आईंl फिल्‍म के एक्‍टर नवाजुद्दीन को अपनी डायरेक्‍टर के साथ कलर कोऑर्डिनेटेड देखना काफी दिलचस्‍प हैl

7) हुमा कुरैशी
cannes 2018 के रेड कारपेट पर एलियो अबू फैजल की डिजाइन की हुई इस सिल्‍वर स्लिप ड्रेस में हुमा कुरैशी भी नज़र आयीं l

8) सयानी गुप्‍ता
अपने cannes अपीयरेंस के लिए सयानी ने इस धोती साड़ी को चुना l इस धोती के साथ पंजाबी जूतियों ने उनके पूरे लुक को और भी ज्‍यादा जानदार बना दियाl

9) रसिका दुग्‍गल
एक्‍ट्रेस रसिका दुग्‍ग्‍ल फिल्‍म भी नंदिता दास और नवाज़ के साथ -साथ cannes में फिल्म’मंटो’ के लिए मौजूद थींl इस फिल्‍म में वो लीड एक्‍ट्रेस हैंl रसिका ने इस मौके पर रॉ मैंगो की सिंपल पेल ब्‍ल्‍यू साड़ी पहनी थीl उनका ये लुक सिंपल लेकिन क्‍लासी थाl

10 ) दिव्या दत्ता
दिव्या दत्ता भी cannes के रेड कारपेट पर अपनी वाइट साड़ी में काफी खुबसूरत नज़र आयीं l